Friday, July 11, 2025
HomePush NotificationDonald Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रंप ने अब कनाडा को दिया टैरिफ का...

Donald Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रंप ने अब कनाडा को दिया टैरिफ का झटका, लगाया 35 फीसदी टैक्स, इस वजह से लिया फैसला

Donald Trump Tariff on Canada: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से आयात होने वाली वस्तुओं पर 35% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह नया शुल्क 1 अगस्त 2025 से लागू होगा। ट्रंप ने कहा कि यह फैसला कनाडा पर फेंटानायल जैसी नशीली दवाओं की तस्करी रोकने के दबाव के रूप में लिया गया है। उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को पत्र लिखकर यह जानकारी दी।

Trump Tariff on Canada: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील के बाद अब कनाडा को भी टैरिफ का झटका दे दिया है. ट्रंप ने गुरुवार को ऐलान किया कि कनाडा से आयातित वस्तुओं पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा. नया टैरिफ 1 अगस्त 2025 से लागू हो जाएगा. ट्रंप ने कनाडा के पीएम मार्क कार्नी को पत्र भेजकर इस बात की जानकारी दी. अमेरिका के इस कदम से 2 करीबी साझेदार देशों के बीच दशकों पुराने संबंधों में और दरार आ सकती है.

इस वजह से बढ़ाया टैरिफ

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को संबोधित एक पत्र में ट्रंप ने फरवरी में घोषित 25 प्रतिशत शुल्क को और बढ़ाने का निर्णय लेने का जिक्र किया. यह कदम कथित रूप से कनाडा पर ‘फेंटानायल’ की तस्करी पर रोक लगाने के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है, हालांकि अमेरिका में इस मादक पदार्थ की तस्करी में कनाडा की भूमिका सीमित मानी जाती है. नई शुल्क दरें एक अगस्त से लागू होंगी.

राष्ट्रपति ट्रंप ने पत्र में लिखा, ‘मुझे यह भी उल्लेख करना चाहिए कि फेंटानायल की तस्करी ही हमारे लिए कनाडा के साथ एकमात्र चुनौती नहीं है. कनाडा कई प्रकार की शुल्क और गैर-शुल्क नीतियां अपनाए हुए है और व्यापारिक अड़चनें भी हैं.’

कार्नी ने ब्रिटेन के पीएम के साथ तस्वीर की थी शेयर

ट्रंप के पत्र से कुछ घंटे पहले कार्नी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर के साथ अपनी एक तस्वीर ‘एक्स’ पर साझा की और लिखा, ‘वैश्विक व्यापारिक चुनौतियों के बीच, विश्व अब कनाडा जैसे भरोसेमंद आर्थिक साझेदारों की ओर देख रहा है.’ ट्रंप ने हाल के सप्ताहों में कई देशों को शुल्क से संबंधित पत्र भेजे हैं. इसी क्रम में ब्राजील पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें: Balochistan Passengers Killed: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा हमला, पहले पहचान पत्र देखे, फिर बस से उतारकर 9 लोगों मारी गोली

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular