Friday, September 5, 2025
HomePush NotificationDonald Trump ने तकनीक के दिग्गजों को दी डिनर पार्टी, मस्क को...

Donald Trump ने तकनीक के दिग्गजों को दी डिनर पार्टी, मस्क को नहीं दिया न्योता, कहा- जल्द ही पुतिन से बात करूंगा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गजों से मुलाकात कर देश में उनके निवेश पर चर्चा की। मार्क जुकरबर्ग, टिम कुक और सुंदर पिचाई ने बड़े पैमाने पर निवेश की जानकारी दी, जबकि एलन मस्क बैठक में शामिल नहीं थे। ट्रंप ने तकनीकी प्रगति की सराहना की और पुतिन से जल्द बातचीत की योजना की पुष्टि की।

Donald Trump News : वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को व्हाइट हाउस में प्रौद्योगिकी जगत के दिग्गजों के एक समूह की मेजबानी की और उनकी कंपनियों द्वारा देश में किए जा रहे निवेश की जानकारी ली। ट्रंप ने एक लंबी मेज के चारों ओर बैठे इन दिग्गजों को ‘बेहद बुद्धिमान’ करार दिया। विभिन्न कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जहां ट्रंप की तारीफ कर रहे थे और तकनीकी प्रगति से जुड़ी आकांक्षाओं पर चर्चा कर रहे थे, वहीं ट्रंप का पूरा ध्यान निवेश पर था। उन्होंने मेज के चारों ओर घूमकर इन अधिकारियों से पूछा कि वे देश में कितना निवेश कर रहे हैं।

मेटा के सह संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ट्रंप के दाहिनी ओर बैठे थे। जुकरबर्ग ने कहा कि वह करीब 600 अरब अमेरिकी डॉलर निवेश कर रहे हैं। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भी 600 अरब अमेरिकी डॉलर निवेश करने की बात कही, वहीं गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने 250 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश का अनुमान व्यक्त किया। इन लोगों से मुखातिब होने के बाद ट्रंप ने प्रश्न किया ‘माइक्रोसॉफ्ट का क्या?’ इस पर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने कहा निवेश 80 अरब डॉलर प्रति वर्ष के करीब है।

ट्रंप ने यह राशि सुन कर कहा, ‘अच्छा है, काफी अच्छा।’ मेहमानों की इस सूची में ट्रंप के करीबी रहे एलन मस्क शामिल नहीं थे। इस साल की शुरुआत में मस्क और ट्रंप के बीच एक नए विधेयक को लेकर विवाद हुआ था और दोनों ने सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे पर काफी कड़ी टिप्पणियां की थीं। मेहमानों के बीच कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) में मस्क के प्रतिद्वंद्वी रहे ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन और पेमेंट प्रॉसेसिंग कंपनी ‘शिफ्ट4’ के संस्थापक जेरेड इसाकमैन भी शामिल थे।

जल्द ही पुतिन से बात करूंगा : ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रौद्योगिकी जगत के नेताओं के लिए आयोजित रात्रिभोज में एक सवाल पर कहा कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे। दरअसल, ट्रंप से रात्रिभोज के दौरान एक पत्रकार ने पूछा था कि क्या उन्होंने बृहपतिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात करने के बाद ‘निकट भविष्य’ में अपने रूसी समकक्ष से भी बात करने की योजना बनायी है। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘हां, मैं करूंगा। हमारी बहुत अच्छी बातचीत चल रही है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular