Congress On Donald Trump Ceasefire Claim: कांग्रेस ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने के दावे का अर्धशतक लगा चुके हैं और उन्हें शतक लगाने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि ट्रंप ने फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब के साथ अपनी बैठक के दौरान फिर दावा किया कि उन्होंने व्यापार और ‘टैरिफ’ को ब्रह्मास्त्र के रूप में उपयोग करके ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को रोक दिया.
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर कही ये बात
रमेश ने सोशल प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा-‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल पूरा दिन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर से बात की और राष्ट्रपति ट्रंप की प्रशंसा में संदेश पर संदेश भेजे. निस्संदेह, वह इस दौरान गाजा में नरसंहार के लिए जिम्मेदार व्यक्ति यानी इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात करना नहीं भूले.’
प्रधानमंत्री मोदी ने कल पूरा दिन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से बातचीत में और राष्ट्रपति ट्रंप की प्रशंसा व सराहना के संदेश भेजने में बिताया। स्वाभाविक रूप से वो इस दौरान इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भी बात करना नहीं भूले, जिन्हें गाज़ा में नरसंहार के लिए…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) October 10, 2025
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि लेकिन कल ही वो दिन था जब राष्ट्रपति ट्रंप ने, फ़िनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब के साथ अपनी मुलाक़ात के दौरान, व्यापार और टैरिफ को अपना ब्रह्मास्त्र बनाकर ऑपरेशन सिंदूर रोकने के अपने दावे का अर्धशतक पूरा किया. इस मामले में राष्ट्रपति ट्रंप लगातार, जिद्दी और दृढ़ रहे हैं. और जल्द ही उन्हें शतक पूरा करने में भी देर नहीं लगेगी.’
गौरतलब है कि भारत लगातार यह स्पष्ट करता रहा है कि इस साल मई में पाकिस्तानी सैन्य अभियान महानिदेशक ( DGMO) द्वारा संपर्क किए जाने पर सैन्य कार्रवाई रोकने पर विचार हुआ था.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को घातक AMRAAM मिसाइल नहीं देगा अमेरिका, US वॉर डिपार्टमेंट ने दावों को किया खारिज



 
                                    
