Donald Trump threatens Nigeria: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाइजीरिया पर ईसाइयों के उत्पीड़न की घटनाओं पर लगाम लगाने में विफल रहने का फिर से आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने अमेरिकी युद्ध विभाग को पश्चिमी अफ्रीकी देश में संभावित सैन्य कार्रवाई की योजना बनाने का आदेश दिया है. उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि ‘वह नाइजीरिया को दी जाने वाली सभी सहायता और सहयोग तुरंत बंद कर देंगे.’
ट्रंप ने नाइजीरिया को दी हमले की चेतावनी
ट्रंप ने शनिवार को सोशल मीडिया पर लिखा, ‘अगर नाइजीरिया सरकार ईसाइयों की हत्या होने देती है तो अमेरिका नाइजीरिया को दी जाने वाली सभी सहायता तुरंत रोक देगा और हो सकता है कि वह उस देश में जाकर, बंदूकें तानकर, उन ‘इस्लामी आतंकवादियों’ का पूरी तरह से सफाया कर दे जो ये भयानक अत्याचार कर रहे हैं.’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा ‘कि मैं अपने युद्ध विभाग को संभावित कार्रवाई के लिए तैयार रहने का निर्देश दे रहा हूं. अगर हम हमला करेंगे तो वह तेज, क्रूर और तीखा होगा, ठीक वैसे ही जैसे आतंकवादी हमारे प्यारे ईसाइयों पर करते हैं!’
वे ईसाइयों को बड़ी संख्या में मार रहे हैं: ट्रंप
‘एयर फोर्स वन’ में सवार ट्रंप से रविवार को जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या इसका मतलब नाइजीरिया में अमेरिकी सेना भेजना या हवाई हमला करना हो सकता है, ट्रंप ने कहा, हो सकता है. वे ईसाइयों को मार रहे हैं और बहुत बड़ी संख्या में मार रहे हैं. हम ऐसा नहीं होने देंगे.’
बता दें कि इससे पहले ट्रंप ने घोषणा की थी कि वह ईसाइयों के उत्पीड़न पर लगाम लगाने में कथित रूप से विफल रहने के कारण पश्चिम अफ्रीकी देश को विशेष चिंता का देश घोषित कर रहे हैं. नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू ने इन आरोपों को खारिज किया था.
नाइजीरिया के राष्ट्रपति ने आरोपों को किया खारिज
नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टिनुबू ने अपने देश को धार्मिक रूप से असहिष्णु कहने पर एतराज जताया है. उन्होंने कहा कि हमारे देश की पहचान धार्मिक स्वतंत्रता और समानता पर आधारित है. नाइजीरिया किसी भी धार्मिक उत्पीड़न को बढ़ावा नहीं देता है. देश का संविधान सभी धर्मों के लोगों की सुरक्षा की गारंटी देता है. सरकार सभी नागरिकों की रक्षा करेगी.
ये भी पढ़ें: Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता के जोरदार भूकंप से कांपी धरती, 7 लोगों की मौत, 150 घायल




