Thursday, January 8, 2026
HomePush Notification'प्रधानमंत्री मोदी मेरे अच्छे दोस्त, लेकिन मुझसे ज्यादा खुश नहीं हैं', डोनाल्ड...

‘प्रधानमंत्री मोदी मेरे अच्छे दोस्त, लेकिन मुझसे ज्यादा खुश नहीं हैं’, डोनाल्ड ट्रंप का दावा, मोदी मुझसे मिलने आए, पूछा-‘सर क्या मैं आपसे मिल सकता हूं’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत पर लगाए गए ऊंचे टैरिफ के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे नाराज़ हैं। ट्रंप के मुताबिक यह नाराजगी रूस से तेल आयात पर लगाए गए अमेरिकी शुल्क को लेकर है। हालांकि उन्होंने साफ किया कि पीएम मोदी के साथ उनके व्यक्तिगत संबंध अच्छे हैं।

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने माना है कि भारत पर लगाए गए ज्यादा टैरिफ के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे खुश नहीं हैं. ट्रंप ने इसकी वजह बताते हुए कहा- यह नाराजगी रूसी तेल खरीदने पर लगाए टैरिफ के कारण है. हालांकि उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के साथ उनके व्यक्तिगत रूप से अच्छे संबंध हैं.

ऊंचे टैरिफ के कारण पीएम मोदी नाराज : ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को हाउस जीओपी सदस्य रिट्रीट में कहा कि रूसी तेल खरीदने पर अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए शुल्क (टैरिफ) के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनसे ‘ज्यादा खुश नहीं हैं. ट्रंप ने यह भी दावा किया, ‘प्रधानमंत्री मोदी मुझसे मिलने आए और बोले, सर क्या मैं आपसे मिल सकता हूं?’ मैने कहा, जी हां.’

ट्रंप का दावा भारत ने रूस तेल खरीदना कम किया

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘मेरे उनके साथ बहुत अच्छे संबंध हैं. वह मुझसे उतने खुश नहीं हैं, क्योंकि उन्हें काफी शुल्क देना पड़ रहा है. लेकिन, अब उन्होंने रूस से तेल का व्यापार काफी हद तक कम कर दिया है.’

ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत ने उन्हें बताया है कि वह अपाचे हेलीकॉप्टरों के लिए 5 साल से इंतजार कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘हम इसे बदल रहे हैं. भारत ने 68 अपाचे हेलीकॉप्टर का ऑर्डर दिया है.’

ट्रंप ने भारत पर लगाया 50 फीसदी टैरिफ

गौरतलब है कि ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाया है, जिसमें रूस से तेल की खरीद पर 25 प्रतिशत शुल्क शामिल है. ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब वह रूस से तेल खरीद को लेकर भारत पर दोबारा दबाव बढ़ा रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि भारत रूस से तेल खऱीद को जारी रखता है, तो वॉशिंगटन भारत पर और अधिक टैरिफ लगाने पर विचार कर सकता है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular