वॉशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एच 1बी वीजा को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा- मुझे H-1B वीजा पर बहस के दोनों पक्ष पसंद हैं, लेकिन मुझे यह भी पसंद है कि हमारे देश में बहुत ही सक्षम लोग आएं, भले ही इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण देना पड़े और उन लोगों की मदद करनी पड़े जिनके पास उनकी योग्यताएं नहीं है. लेकिन मैं रुकना नहीं चाहता.
VIDEO | US President Donald Trump (@realDonaldTrump) says he likes both sides of the argument on H-1B foreign guest workers' visa.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 22, 2025
"I like both sides of the argument, but I also like very competent people coming into our country, even if that involves them training and helping… pic.twitter.com/tfOMxuyA2f
H-1B वीजा पर डोनाल्ड ट्रंप के रुख में नर्मी
आगे डोनाल्ड ट्रंप ने कहा मैं सिर्फ़ इंजीनियरों की बात नहीं कर रहा हूं, मैं सभी स्तरों के लोगों की बात कर रहा हूं,” ट्रंप के ताजा बयान से H-1B वीजा को लेकर उनके रुख में नर्मी दिखाई देती है. बता दें कि ट्रंप के सहयोगी और टेस्ला के मालिक एलन मस्क H-1B वीजा का समर्थन करते हैं. क्यों कि इसी के कारण योग्य तकनीती प्रोशनल्स अमेरिका आते हैं. वहीं ट्रंप के कई समर्थक इसका विरोध करते हैं. उनका कहना ही इससे अमेरिका नागरिकों की नौकरियां छिन जाती हैं.
‘हमारे देश में बेहद कुशल और सक्षम लोग आएं’
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में ‘ओरेकल’ के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (CTO) लैरी एलिसन, ‘सॉफ्टबैंक’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मासायोशी सोन और ‘ओपन एआई’ के सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ”मुझे दोनों पक्षों (‘H-1B’ वीजा का समर्थन करने वाले और इसका विरोध करने वाले पक्ष) की दलीलें पसंद हैं, लेकिन मैं यह भी चाहता हूं कि हमारे देश में बेहद कुशल और सक्षम लोग आएं, फिर चाहे उन्हें ऐसे कार्यों के लिए पर्याप्त योग्यता नहीं रखने वाले लोगों को लोगों को प्रशिक्षण देना पड़े और उनकी मदद करनी पड़े. लेकिन मैं रुकना नहीं चाहता और मैं सिर्फ इंजीनियरों की बात नहीं कर रहा हूं, मैं हर स्तर के लोगों की बात कर रहा हूं.
इसे खबर को भी पढ़ें: Turkey Resort Fire: तुर्किये के Ski Resort में होटल में लगी भीषण आग, अब तक 76 लोगों की मौत