Sunday, September 21, 2025
HomePush NotificationDonald Trump ने मांगा नोबल पुरस्कार, कहा- 'मैंने भारत-पाकिस्तान समेत 7 युद्ध...

Donald Trump ने मांगा नोबल पुरस्कार, कहा- ‘मैंने भारत-पाकिस्तान समेत 7 युद्ध खत्म करवाए, हर एक के लिए नोबल प्राइज मिले’

Donald Trump On Nobel Peace Prize: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से दावा किया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान सहित 7 युद्ध रुकवाए हैं। इसलिए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए। ट्रंप का कहना है कि उनके प्रयासों से वैश्विक मंच पर अमेरिका को पहले से कहीं अधिक सम्मान मिला है।

Donald Trump On Nobel Peace Prize: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष को व्यापार के माध्यम से सुलझाने का एक बार फिर दावा किया और कहा कि उन्हें 7 युद्धों को समाप्त कराने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए. ट्रंप ने कहा, ‘वैश्विक मंच पर हम एक बार फिर ऐसे काम कर रहे हैं जिससे हमें उस स्तर का सम्मान मिल रहा है जो पहले कभी नहीं मिला.’

ट्रंप ने फिर भारत-पाक युद्ध रोकने का क्रेडिट

ट्रंप ने शनिवार को ‘अमेरिकन कॉर्नरस्टोन इंस्टिट्यूट फाउंडर्स डिनर’ के वार्षिक कार्यक्रम में कहा, ‘हम शांति समझौते करा रहे हैं और युद्ध रोक रहे हैं. तो हमने भारत-पाकिस्तान और थाईलैंड-कंबोडिया के बीच युद्ध को रोका है. उन्होंने कहा, भारत और पाकिस्तान के बारे में सोचिए, आप जानते हैं कि मैंने इसे कैसे रोका – व्यापार के जरिए. वे व्यापार करना चाहते हैं और मैं दोनों नेताओं का बहुत सम्मान करता हूं.’

मैंने व्यापार के जरिए रुकवाए युद्ध : ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया, ‘जरा देखिए भारत-पाकिस्तान, थाईलैंड-कंबोडिया, आर्मेनिया-अजरबैजान, कोसोवो-सर्बिया, इजराइल-ईरान, मिस्र-इथियोपिया, रवांडा-कांगो- हमने इन देशों के बीच के संघर्ष को रोक दिया और इनमें से 60 प्रतिशत को व्यापार के कारण ही रोका जा सका. उन्होंने कहा, मैंने भारत से कहा था कि देखिए आप दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. यदि आप युद्ध की शुरुआत करते हैं तो हम आपके साथ कोई व्यापार नहीं करेंगे. मेरे इतना कहने पर वे रुक गए.’

‘मुझे हर एक के लिए नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए ‘

ट्रंप ने कहा, जैसा कि उन्हें बताया गया था कि यदि वह रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष को रोकने में सफल रहते है तो उन्हें नोबेल पुरस्कार मिलना ही चाहिए. उन्होंने कहा, मैंने कहा, अच्छा, बाकी सातों का क्या? मुझे हर एक के लिए नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए तो उन्होंने कहा, अगर आप रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष रुकवा दें तो आपको नोबेल मिल जाना चाहिए. मैंने कहा कि मैंने 7 युद्ध रोके हैं.’

‘रूस-यूक्रेन संघर्ष का समाधान आसान नहीं’

ट्रंप ने कहा, ‘मैंने सोचा था कि रूस-यूक्रेन संघर्ष का समाधान आसान होगा क्योंकि राष्ट्रपति पुतिन के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं लेकिन मैं उनसे निराश हूं. मैंने सोचा था कि यह सबसे आसान होगा लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है, फिर भी हम इसे किसी न किसी तरह से हल कर ही लेंगे.’

ये भी पढ़ें: GST 2.0: कल से लागू होंगी GST की नई दरें, घी, पनीर से लेकर AC,टीवी समेत 375 चीजे हो जाएंगी सस्ती, देखें लिस्ट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular