Sunday, November 16, 2025
HomePush NotificationASEAN Summit में शामिल होने मलेशिया पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप, रेड कार्पेट पर...

ASEAN Summit में शामिल होने मलेशिया पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप, रेड कार्पेट पर किया डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

Donald Trump Dance Video: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आसियान समिट में शामिल होने मलेशिया पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर पारंपरिक नृत्य से उनका स्वागत किया गया। इस पारंपरिक प्रस्तुति देख ट्रंप भी रेड कार्पेट पर डांस करने लगे। उनका यह अंदाज देख सभी हैरान रह गए।

Donald Trump Dance Video: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आसियान समिट में शामिल होने के लिए मलेशिया पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान ट्रंप ने जोशीले अंदाज में डांस किया, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। उनका यह डांस वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ट्रंप के डांस के दौरान मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम भी वहां मौजूद थे.

स्वागत समारोह के दौरान जब पारंपरिक कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी, तो डोनाल्ड ट्रंप भी खुद को रोक नहीं पाए और उनके साथ ताल मिलाते हुए थिरकने लगे। रेड कार्पेट पर हुआ यह अप्रत्याशित पल कैमरों में कैद हो गया और जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ट्रंप का यह अंदाज न केवल मलेशियाई लोगों को भा गया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है.

पुतिन से वार्ता पर बोले-‘अपना समय बर्बाद नहीं करूंगा’

मलेशिया पहुंचने से पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ संभावित वार्ता को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वे अपना समय बर्बाद नहीं करेंगे. ट्रंप ने दावा किया कि पुतिन ने अजरबैजान और आर्मेनिया जैसे अन्य संघर्षों में शांति स्थापित करने के उनके प्रयासों की सराहना की है, लेकिन उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध को सुलझाना अब तक का सबसे कठिन कार्य बताया. ट्रंप ने कहा, “मुझे पता है कि अगर हम बात करेंगे तो एक समझौता जरूर होगा, लेकिन मैं अपना समय बर्बाद नहीं करूंगा। मेरे हमेशा से व्लादिमीर पुतिन के साथ अच्छे संबंध रहे हैं, हालांकि हाल की परिस्थितियां काफी निराशाजनक रही हैं।”

3 देशों की यात्रा पर हैं डोनाल्ड ट्रंप

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप 3 देशों की यात्रा पर हैं, जिसमें मलेशिया के बाद वे जापान और दक्षिण कोरिया का दौरा करेंगे. कुआलालंपुर में शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात होगी. इस दौरान व्यापार युद्ध के बढ़ने को रोकने के लिए बातचीत होगी।

ये भी पढ़ें: ‘भाईजान’ के इस बयान से तिलमिलाया पाकिस्तान, सलमान खान को घोषित किया आतंकी, जानें पूरा मामला ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular