Tuesday, January 13, 2026
HomePush NotificationDonald Trump ने फिर चलाया टैरिफ का चाबुक, इस बार ईरान से...

Donald Trump ने फिर चलाया टैरिफ का चाबुक, इस बार ईरान से बिजनेस करने वाले देशों पर लगाया 25 फीसदी शुल्क, जानें किस-किस पर होगा असर

US Iran Trade Warning: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इसे अंतिम और बाध्यकारी फैसला बताया।

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. ट्रंप का यह कदम ठीक वैसा ही है जैसा उसने रूस के खिलाफ किया था. ऐसे में इस नए टैरिफ के ऐलान से भारत भी प्रभावित हो सकता है क्यों कि ईरान भारत का प्रमुख व्यापार साझेदार है. यह फैसला तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है. ट्रंप ने इसे अंतिम और निर्णायक बताया है.

ट्रंप ने क्या कहा ?

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा- ईरान के साथ व्यापार करने वाले किसी भी देश को संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ किए जाने वाले सभी प्रकार के व्यापार पर 25% का टैरिफ देना होगा. यह आदेश अंतिम और बाध्यकारी है. उन्होंने यह भी कहा नियम तुरंत लागू होगा और इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.’

किन देशों पर पड़ेगा असर ?

बता दें कि ईरान के साझेदारों में भारत के अलावा तुर्की, चीन और UAE जैसी देश भी शामिल हैं. जो उसके साथ व्यापार करते हैं. हालांकि ट्रंप ने यह प्रशासन ने यह नहीं बताया कि यह पॉलिसी को कैसे लागू किया जाएगा. किन देशों को इससे छूट मिलेगी. अगर भारत पर 25% टैरिफ और लगता है तो अमेरिका की तरफ से लगने वाला टैरिफ 75 फीसदी हो जाएगा. क्यों कि भारत पर पहले से रूस से तेल खरीदने के कारण 25 फीसदी टैरिफ लगा हुआ है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular