Trump Tariff on Pharma Sector: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को एक बड़ी घोषणा करते हुए फार्मा प्रोडक्ट के आयात पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया. उन्होंने घोषणा की कि उनका प्रशासन 1 अक्टूबर, 2025 से ब्रांडेड और पेटेंट दवा उत्पादों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा, अमेरिका के इस फैसले का असर भारत पर दिखेगा. खासकर उन कंपनियों पर, जो अमेरिका को दवाएं निर्यात करती हैं. बता दें कि भारत की दवा कंपनियों का अमेरिका को निर्यात करीब 31 फीसदी है.
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात
ट्रंप ने ट्रुश सोशल पर एक पोस्ट में लिखा- ‘1 अक्टूबर, 2025 से, हम किसी भी ब्रांडेड या पेटेंटेड दवा उत्पाद पर 100% टैरिफ लगाएंगे, बशर्ते कोई कंपनी अमेरिका में अपना दवा मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित न कर रही हो. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन कंपनियों ने अमेरिका में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट का निर्माण शुरू कर दिया है, उन्हें नए टैरिफ से छूट दी जाएगी. इसलिए, अगर निर्माण शुरू हो गया है, तो इन दवा उत्पादों पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा.’
किचन से जुड़े सामान, फर्नीचर पर भी लगाया टैरिफ
आयातित किचन कैबिनेट और कुछ प्रकार के फ़र्नीचर सहित विभिन्न घरेलू उत्पादों पर व्यापक टैरिफ लगाने का भी ऐलान किया है. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पोस्ट में लिखा, “हम 1 अक्टूबर, 2025 से सभी किचन कैबिनेट, बाथरूम वैनिटी और संबंधित उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे. इसके अतिरिक्त, फ़र्नीचर पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा. इसकी वजह यह है कि दूसरे देश ऐसे प्रोडक्ट्स अमेरिका में भारी मात्रा में भेज रहे हैं. यह उचित तो नहीं है, लेकिन हमें राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ऐसा करना पड़ेगा.’
ये भी पढ़ें: PAK vs BAN: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराया, एशिया कप फाइनल में पहली बार भारत से होगी भिड़ंत