Donald Trump on India: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को एक बार फिर टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी दी है. इसके साथ ही ट्रंप ने पीएम मोदी अच्छे और नेकदिल इंसान भी बताया है. ट्रंप ने भारत के रूसी तेल इंपोर्ट पर कहा कि अमेरिका भारत के खिलाफ टैरिफ को और ज्यादा बढ़ा सकता है. ट्रंप ने यह बात फ्लोरिडा से वॉशिंगटन डीसी जाते समय ‘एयर फोर्स वन’ (विमान) में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कीं.
टैरिफ बढ़ाने की धमकी, पीएम मोदी की तारीफ
भारत के रूसी तेल इंपोर्ट पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- ‘वे असल में मुझे खुश करना चाहते थे. मोदी बहुत अच्छे इंसान हैं। वह नेक दिल हैं. उन्हें पता था कि मैं खुश नहीं था. मुझे खुश करना ज़रूरी था. वे ट्रेड करते हैं, और हम उन पर बहुत जल्दी टैरिफ बढ़ा सकते हैं.”
#WATCH भारत के रूसी तेल इंपोर्ट पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "…वे असल में मुझे खुश करना चाहते थे… प्रधानमंत्री मोदी बहुत अच्छे व्यक्तित्व हैं। वे एक अच्छे इंसान हैं। उन्हें पता था कि मैं खुश नहीं था। मुझे खुश करना ज़रूरी था। वे ट्रेड करते हैं, और हम उन पर बहुत… pic.twitter.com/zfAWrcnTms
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 5, 2026
ट्रंप ने भारत पर लगाया था टैरिफ
असल में अगस्त 2025 में ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लागू कर दिया था. भारत और रूस के बीच तेल व्यापार को लेकर वह संतुष्ट नहीं थे और इस मुद्दे का उन्होंने कई मौकों पर उल्लेख भी किया. ट्रंप के इस फैसले के चलते दोनों देशों के बीच ट्रेड डील लंबे समय तक अटकी रही। उनका दबाव था कि भारत अमेरिकी उत्पादों के लिए अपना बाजार पूरी तरह खोले और डेयरी के साथ-साथ कृषि क्षेत्र में भी प्रवेश दे, लेकिन भारत अपने रुख पर अडिग रहा।




