Wednesday, January 7, 2026
HomePush NotificationDonald Trump ने रूसी तेल इंपोर्ट पर भारत को फिर दी धमकी,...

Donald Trump ने रूसी तेल इंपोर्ट पर भारत को फिर दी धमकी, बोले- ‘भारत पर और टैरिफ बढ़ा सकते हैं’, पीएम मोदी को लेकर भी कही ये बात

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को एक बार फिर टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि रूसी तेल के आयात को लेकर अमेरिका भारत पर शुल्क और बढ़ा सकता है। हालांकि ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें “अच्छा और नेकदिल इंसान” बताया।

Donald Trump on India: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को एक बार फिर टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी दी है. इसके साथ ही ट्रंप ने पीएम मोदी अच्छे और नेकदिल इंसान भी बताया है. ट्रंप ने भारत के रूसी तेल इंपोर्ट पर कहा कि अमेरिका भारत के खिलाफ टैरिफ को और ज्यादा बढ़ा सकता है. ट्रंप ने यह बात फ्लोरिडा से वॉशिंगटन डीसी जाते समय ‘एयर फोर्स वन’ (विमान) में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कीं.

टैरिफ बढ़ाने की धमकी, पीएम मोदी की तारीफ

भारत के रूसी तेल इंपोर्ट पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- ‘वे असल में मुझे खुश करना चाहते थे. मोदी बहुत अच्छे इंसान हैं। वह नेक दिल हैं. उन्हें पता था कि मैं खुश नहीं था. मुझे खुश करना ज़रूरी था. वे ट्रेड करते हैं, और हम उन पर बहुत जल्दी टैरिफ बढ़ा सकते हैं.”

ट्रंप ने भारत पर लगाया था टैरिफ

असल में अगस्त 2025 में ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लागू कर दिया था. भारत और रूस के बीच तेल व्यापार को लेकर वह संतुष्ट नहीं थे और इस मुद्दे का उन्होंने कई मौकों पर उल्लेख भी किया. ट्रंप के इस फैसले के चलते दोनों देशों के बीच ट्रेड डील लंबे समय तक अटकी रही। उनका दबाव था कि भारत अमेरिकी उत्पादों के लिए अपना बाजार पूरी तरह खोले और डेयरी के साथ-साथ कृषि क्षेत्र में भी प्रवेश दे, लेकिन भारत अपने रुख पर अडिग रहा।

ये भी पढ़ें: Cold Wave Alert: राजस्थान में हाड़ कंपाने वाली ठंड का दौर जारी, कई जिलों में छाया घना कोहरा, इस बीच IMD ने जारी किया ये अलर्ट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular