Trump India Pakistan Ceasefire Claim: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान सैन्य टकराव रोकने का अपना दावा दोहराया है. उन्होंने कहा-‘भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य टकराव को रुकवाकर लाखों लोगों की जान बचाई. इसी के साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने उन्हें करोड़ों की जान बचाने का श्रेय भी दिया है.
‘एक साल से कम समय में हमने 8 शांति समझौते कराए’
ट्रंप ने फ्लोरिडा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शुक्रवार को दावा किया कि अमेरिका ने एक साल से भी कम समय में कई शांति समझौते कराए हैं और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत एवं पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रुकवाकर कम से कम एक करोड़ लोगों की जान बचाने का श्रेय उन्हें दिया है. उन्होंने कहा, ‘एक साल से कम समय में हमने आठ शांति समझौते कराए और गाजा में युद्ध समाप्त कराया। पश्चिम एशिया में शांति है। किसी ने नहीं सोचा था कि यह संभव होगा।’’
भारत-पाक तनाव कम करने का दावा दोहराया
ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका ने परमाणु हथियारों से लैस दो पड़ोसियों भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में मदद की. उन्होंने कहा, ‘हमने परमाणु हथियारों से लैस दो देशों भारत और पाकिस्तान को लड़ने से रोका. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘डोनाल्ड ट्रंप ने कम से कम एक करोड़ लोगों को बचाया’. यह अद्भुत था और यह सम्मान की बात है.’
अब तक 80 बार दावा कर चुके ट्रंप
ट्रंप बार-बार यह दावा करते रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले वर्ष हुए सैन्य टकराव को उन्होंने रुकवाया. वह पिछले वर्ष 10 मई से अब तक करीब 80 बार यह दावा कर चुके हैं. उन्होंने पहली बार 10 मार्च को सोशल मीडिया के जरिए घोषणा की थी कि कथित तौर पर अमेरिका की मध्यस्थता में रात में हुई लंबी बातचीत के बाद दोनों देश टकराव को पूरी तरह और तत्काल रोकने पर सहमत हुए. वहीं, भारत पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों में किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप को लगातार खारिज करता रहा है.




