Wednesday, December 17, 2025
HomePush NotificationTrump Travel Ban: ट्रंप ने 20 और देशों के लिए बंद किए...

Trump Travel Ban: ट्रंप ने 20 और देशों के लिए बंद किए अमेरिका के दरवाजे! यात्रा पर लगाया प्रतिबंध, इस तारीख से लागू होंगे ये बदलाव

Trump Travel Ban: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने 20 और देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है, जिससे प्रभावित देशों की संख्या दोगुनी हो जाएगी. इसमें फिलिस्तीनी प्राधिकरण भी शामिल है. पांच देशों पर पूर्ण यात्रा प्रतिबंध लगाया गया है, जबकि 15 अन्य पर नई पाबंदियां लागू होंगी.

Trump Travel Ban: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने 20 और देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाए हैं जिसमें फिलिस्तीनी प्राधिकरण भी शामिल है. अमेरिका की यात्रा करने और वहां प्रवास करने को लेकर इस साल पहले घोषित व्यापक प्रतिबंधों से प्रभावित देशों की संख्या ट्रंप प्रशासन की इस घोषणा के बाद दोगुनी हो जाएगी.

ट्रंप प्रशासन ने उन देशों की सूची में 5 अन्य देशों को शामिल किया है जो यात्रा संबंधी पूर्ण प्रतिबंध झेल रहे हैं. इसके अलावा, फिलिस्तीनी प्राधिकरण द्वारा जारी दस्तावेजों पर यात्रा करने वाले लोगों को भी इस पूर्ण प्रतिबंध के दायरे में लाया गया है, जबकि 15 अन्य देशों पर नई पाबंदियां लगाई गई हैं. यह कदम यात्रा और इमिग्रेशन के लिए अमेरिका में प्रवेश के मानकों को और सख्त करने के प्रशासन के जारी प्रयासों का हिस्सा है. आलोचकों का कहना है कि इससे कई देशों के लोगों की यात्रा पर अनुचित रूप से रोक लग रही है.

किन्हें दी गई प्रतिबंधों से छूट ?

जिन लोगों के पास पहले से वीजा है, जो अमेरिका के वैध स्थायी निवासी हैं, जो राजनयिकों या खिलाड़ियों जैसी कुछ विशेष वीजा श्रेणियां के तहत अमेरिका आते हैं या जिनका अमेरिका में प्रवेश देश के हित में माना जाता है, उन्हें इन प्रतिबंधों से छूट दी गई है. घोषणा में कहा गया है कि ये बदलाव 1 जनवरी से प्रभावी होंगे.

जून में इन 12 देशों के नागरिकों पर लगाई थी पाबंदी

जून में ट्रंप ने घोषणा की थी कि 12 देशों के नागरिकों को अमेरिका आने से पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाएगा, जबकि 7 अन्य देशों के नागरिकों पर यात्रा संबंधी पाबंदियां लगाई जाएंगी. उस समय प्रतिबंध की सूची में अफगानिस्तान, म्यांमा, चाड, कांगो गणराज्य, इक्वेटोरियल गिनी, इरिट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन शामिल थे, जबकि बुरुंडी, क्यूबा, लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेजुएला से आने वाले आगंतुकों पर कड़े प्रतिबंध लगाए गए थे.

नई सूची में इन देशों को किया शामिल

ट्रंप प्रशासन ने मंगलवार घोषणा की कि अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध झेल रहे देशों की सूची का विस्तार करते हुए इसमें बुर्किना फासो, माली, नाइजर, दक्षिण सूडान और सीरिया को भी शामिल किया जा रहा है. प्रशासन ने फिलिस्तीनी प्राधिकरण द्वारा जारी यात्रा दस्तावेजों के आधार पर यात्रा को भी पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है. इसे फिलिस्तीनियों के खिलाफ अमेरिका के यात्रा प्रतिबंध के रूप में देखा जा रहा है. दक्षिण सूडान पहले से ही कड़े यात्रा प्रतिबंधों का सामना कर रहा था.

इसके अलावा, आंशिक प्रतिबंधों का सामना करने वाले देशों की सूची में 15 और देशों को जोड़ा गया है. इनमें अंगोला, एंटीगुआ और बारबुडा, बेनिन, आइवरी कोस्ट, डोमिनिका, गैबॉन, गाम्बिया, मलावी, मॉरिटानिया, नाइजीरिया, सेनेगल, तंजानिया, टोंगा, जाम्बिया और जिम्बाब्वे शामिल हैं. ये प्रतिबंध अमेरिका की यात्रा करने वाले आगंतुकों के साथ-साथ वहां स्थायी रूप से बसने के इच्छुक लोगों पर भी लागू होंगे.

ये भी पढ़ें: Jaishankar Netanyahu Meet: जयशंकर ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर की चर्चा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular