Karnataka Muslim quota issue: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने राज्य में मुसलमानों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था करने के लिए संविधान में बदलाव करने के संबंध में अपने द्वारा कोई भी बयान दिए जाने का सोमवार को खंडन किया और दावा किया कि उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया गया. उन्होंने विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने की भी चेतावनी दी.
मैंने कभी नहीं कहा कि हम संविधान बदल देंगे: शिवकुमार
शिवकुमार ने पत्रकारों से कहा, ”मैं एक संवेदनशील वरिष्ठ नेता हूं. मैं पिछले 36 वर्षों से विधानसभा में हूं. मेरे पास बुनियादी समझ है. मैंने ऐसा (संविधान बदलने के बारे में)कभी नहीं कहा. मैंने सामान्य ढंग से कहा कि विभिन्न निर्णयों के बाद बहुत सारे बदलाव होंगे. जो भी आरक्षण दिया गया है, वह पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण के अनुसार ही है. मैंने कभी नहीं कहा कि हम संविधान बदल देंगे और इस तरह की बातें करेंगे.”
VIDEO | Clarifying his remarks on Muslim reservation, Karnataka CM DK Shivakumar (@DKShivakumar) says, "I have not made any statement, BJP is misusing it. I am categorically telling that I am a responsible citizen and political leader who knows Constitution. We have brought… pic.twitter.com/jtlo6iYPqM
— Press Trust of India (@PTI_News) March 24, 2025
मैं इस पर विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाऊंगा: शिवकुमार
प्रदेश कांग्रेस प्रमुख शिवकुमार ने कहा, ”वे जो भी उद्धृत कर रहे हैं, वह गलत है. वे मेरी बात को गलत तरीके से उद्धृत कर रहे हैं. मैं यह स्पष्ट रूप से कह रहा हूं. मैं इस पर विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाऊंगा. मैं इस मामले को लेकर लड़ूंगा. वे मेरी बात को गलत तरीके से उद्धृत कर रहे हैं.”
बीजेपी के विरोध के चलते सदन की कार्यवाही रही स्थगित
शिवकुमार की यह प्रतिक्रिया उनकी कथित टिप्पणी पर सोमवार को भाजपा के विरोध के चलते लोकसभा की कार्यवाही बाधित होने के मद्देनजर आई. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा मुसलमानों को 4 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए संविधान में बदलाव करने की टिप्पणी किया जाना अस्वीकार्य है. रीजीजू ने कहा, ”सदन कैसे चुपचाप इसे देख सकता है? कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए. उस व्यक्ति को बर्खास्त किया जाना चाहिए. आप मुसलमानों को आरक्षण देने का दावा करते हैं और बाबासाहेब आंबेडकर की तस्वीर एवं संविधान की एक प्रति जेब में रखने का नाटक करते हैं.”
इस खबर को भी पढ़ें: Uddhav Thackeray On Kunal Kamra: कॉमेडियन कुणाल कामरा के सपोर्ट में उतरे उद्धव ठाकरे, बोले- ‘जो गद्दार है, वो गद्दार है’