Wednesday, October 8, 2025
HomePush NotificationCalifornia Diwali State Holiday: कैलिफोर्निया में इस साल दिवाली होगी खास, सरकार...

California Diwali State Holiday: कैलिफोर्निया में इस साल दिवाली होगी खास, सरकार ने घोषित किया राजकीय अवकाश

California Diwali as State Holiday: कैलिफोर्निया ने दिवाली को आधिकारिक राजकीय अवकाश घोषित किया है। गवर्नर गेविन न्यूसम ने विधानसभा सदस्य ऐश कालरा के प्रस्तावित विधेयक ‘AB 268’ पर हस्ताक्षर कर इसे मंजूरी दी। इसके साथ ही कैलिफोर्निया अमेरिका का तीसरा राज्य बन गया है जिसने दिवाली को राज्य अवकाश के रूप में मान्यता दी।

California designates Diwali as State Holiday: भारतीय प्रवासियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा मिला है. दरअसल एक ऐतिहासिक घटनाक्रम में कैलिफोर्निया ने दिवाली पर आधिकारिक राजकीय अवकाश घोषित कर दिया है. इस तरह कैलिफोर्निया अमेरिका का तीसरा राज्य बन गया है जिसने भारत के इस दिवाली को आधिकारिक तौर पर अवकाश के रूप में मान्यता दी है. कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने मंगलवार को घोषणा की कि उन्होंने विधानसभा सदस्य ऐश कालरा द्वारा दिवाली को राजकीय अवकाश घोषित करने वाले विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.

कैलिफोर्निया भारतीय अमेरिकियों की सबसे बड़ी आबादी वाला स्थान

सितंबर में दिवाली को आधिकारिक राजकीय अवकाश घोषित करने वाला ‘AB 268’ नामक विधेयक कैलिफोर्निया विधानमंडल के दोनों सदनों से सफलतापूर्वक पारित हो गया था, जिस पर न्यूसम के अंतिम निर्णय की प्रतीक्षा थी. कालरा ने पिछले महीने कहा था, ‘कैलिफोर्निया भारतीय अमेरिकियों की सबसे बड़ी आबादी वाला स्थान है और दिवाली को आधिकारिक राजकीय अवकाश घोषित करने से लाखों कैलिफोर्निया वासियों तक इसका संदेश पहुंचेगा जो इसे मनाते हैं और विविधता से भरे हमारे राज्य में कई लोगों को इसे अपनाने में मदद मिलेगी. दिवाली सद्भावना, शांति और नवीनीकरण की साझा भावना के संदेश के साथ समुदायों को एक साथ लाती है. कैलिफोर्निया को दिवाली और इसकी विविधता को अपनाना चाहिए, न कि इसे अंधेरे में छिपाकर रखना चाहिए.’

इन राज्यों में पहले से दिवाली पर राजकीय अवकाश

गौरतलब है कि अक्टूबर 2024 में पेंसिल्वेनिया दिवाली को आधिकारिक तौर पर राजकीय अवकाश के रूप में मान्यता देने वाला पहला राज्य बन गया, जिसके बाद इस वर्ष कनेक्टिकट ने इसे राजकीय अवकाश घोषित किया. न्यूयॉर्क सिटी में दिवाली पर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है.

दिवाली को राजकीय अवकाश घोषित करने का स्वागत

सामुदायिक नेताओं और प्रमुख प्रवासी संगठनों ने कैलिफोर्निया द्वारा दिवाली पर राजकीय अवकाश घोषित करने की घोषणा का स्वागत किया. गैर-लाभकारी संगठन ‘इंडियास्पोरा’ ने कहा कि यह मान्यता न केवल दिवाली की जीवंतता को दर्शाती है, बल्कि अमेरिका भर में भारतीय अमेरिकी समुदाय के स्थायी प्रभाव को भी दर्शाती है. ‘इंडियास्पोरा’ के संस्थापक और अध्यक्ष एमआर रंगास्वामी ने एक बयान में कहा कि यह ऐतिहासिक निर्णय भारतीय अमेरिकियों की उन पीढ़ियों का सम्मान करता है जिन्होंने कैलिफोर्निया के विकास और सफलता में योगदान दिया है।

ये भी पढ़ें: luxury car smuggling probe: लग्जरी कारों की तस्करी मामले में ED ने कसा शिकंजा, अभिनेता पृथ्वीराज, दुलकर सलमान के आवास समेत अन्य 17 जगहों पर छापेमारी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular