Sunday, December 22, 2024
Homeअर्थ-निवेशDiwali Muhurat Trading: फलदायक, लाभदायक और शुभ रहा निवेशकों के लिए मुहूर्त...

Diwali Muhurat Trading: फलदायक, लाभदायक और शुभ रहा निवेशकों के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग, सेंसेक्स 354 और निफ्टी 100 अंक चढ़ा

दिवाली का दिन शेयर बाजार के निवेशकों के लिए शुभ रहा। नए संवत 2080 की शुरुआत के मौके पर शेयर बाजार में रविवार शाम 6:15 बजे से 7:15 बजे तक, एक घंटे के लिए मुहूर्त कारोबार का आयोजन किया। इस एक घंटे में ही निवेशकों ने करीब 2.23 लाख करोड़ का फायदा हो गय। इस दौरान सेंसेक्स 354 अंक बढ़कर 65259 पर और निफ्टी 100 अंक बढ़कर 19525 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 176 अंक बढ़कर 43996 पर बंद हुआ।वहीं, बीएसई मिडकैप 217 अंक बढ़कर 32783 पर और बीएसई स्मॉल कैप 437 अंक बढ़कर 38816 पर बंद हुआ।इंफोसिस, विप्रो, एशियन पेंट, टीसीएस, एनटीपीसी, टाइटन, रिलायंस, लार्सन, एचडीएफसी बैंक आज टॉप गेनर रहे। वहीं सन फॉर्मा और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर आज लाल निशान पर बंद हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments