Wednesday, January 22, 2025
HomeजयपुरRAS अफसरों की मनमर्जी से परेशान DOP ने नोटिस जारी कर मांगा...

RAS अफसरों की मनमर्जी से परेशान DOP ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब, 16 RAS अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी

जयपुर। राजस्थान में पिछले दिनों प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले हुए. लेकिन, उन RAS अधिकारियों अभी तक पदभार ग्रहण नहीं किया. इसको लेकर अब कार्मिक विभाग(DOP) सख्त एक्शन लेने के मूड में आ गया है. विभाग ने 16 RAS अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जबाव मांगा है. वहीं 11 RAS अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई को प्रस्तावित किया है. बता दें राजस्थान में पिछले महीने की 31 जुलाई, 10 अगस्त, 16 अगस्त और 20 अगस्त को आरएएस अधिकारियों के तबादले हुए थे. आदेश की अवहेलना करते हुए कुछ RAS अधिकारियों ने अभी तक ज्वाइन नहीं किया है.

इन्हें जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

RAS अनिता मीना, अमृता चौधरी, राजपाल सिंह, आशीष कुमार, RAS भगवत सिंह, मान सिंह मीणा, प्रियंका विश्नोई, RAS शैफाली कुशवाहा, रोहित चौहान, प्रियंका तलानिया, RAS विशाल दवे रामस्वरूप चौहान, सोहनराम चौधरी, RAS राधेश्याम डेलू, कनक जैन, अशुल सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.

इन पर होगी विभागीय कार्रवाई

RAS अंजना सहरावत, बालकिशन तिवाड़ी, चेतन चौहान, RAS दुर्गाशंकर मीणा, गंगाधर मीणा, मीनू वर्मा, RAS नरेश सिंह तंवर, राकेश कुमार गुप्ता, RAS संतोष  मीना, RAS विनित सुखाडिया, RAS विष्णु गोयल के खिलाफ विभाग अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments