केरल। केरल में कन्नूर जिले के कनिचर गांव में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू फैलने के बाद जिलाधिकारी ने वहां के 2 फार्म में सूअरों को मारने का आदेश दिया है। जिला पशुपालन अधिकारी ने शुक्रवार को मलायमपाडी स्थित एक निजी फार्म में फ्लू मिलने की पुष्टि की है।
इसके बाद जिला प्रशासन ने निजी फार्म और उसके 10 किलोमीटर के दायरे में स्थित एक अन्य फार्म के सूअरों को मारने और नियमानुसार उनके शव दफनाने का आदेश दिया। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जिस फार्म के आसपास संक्रमण का पता चला है कि उसके एक किलोमीटर के क्षेत्र को संक्रमित क्षेत्र और 10 किलोमीटर के दायरे को रोग निगरानी क्षेत्र घोषित किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र में सूअर के मांस के वितरण, बिक्री और इसे अन्य स्थानों पर ले जाने पर 3 महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है। सूत्रों के अनुसार गांव के पशु चिकित्सा अधिकारी को बीमारी को फैलने से रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गये हैं।