Deepu Chandra Das killed in Bangladesh: बांग्लादेश में एक हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के खिलाफ भगवा झंडे लिए और नारे लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के सैकड़ों समर्थकों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. उन्होंने बांग्लादेश उच्चायोग के पास बैरिकेड्स हटा दिए. जिसके बाद पुलिस से उनकी झड़प हो गई.

पड़ोसी देश में एक हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के खिलाफ हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा घोषित विरोध प्रदर्शन से पहले सुबह उच्च सुरक्षा वाले इस इलाके में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई थी. इलाके में 3 स्तर पर बैरिकेड्स लगाए गए और पुलिस तथा अर्द्धसैन्य बल की अतिरिक्त टुकड़ियों को तैनात किया गया.

प्रदर्शनकारियों को उच्चायोग से 800 मीटर दूर रोका
एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन से पहले 15,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को उच्चायोग से लगभग 800 मीटर दूर रोक दिया. प्रदर्शनकारियों को उच्चायोग तक पहुंचने से रोकने के लिए DTC की बसों को रुकावट के तौर पर खड़ा किया गया था.

हवा में बैनर और तख्तियां लहरा रही थीं जिन पर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ निंदा भरे संदेश लिखे थे. एक तख्ती पर लिखा था, ‘हिंदू रक्त की एक-एक बूंद का हिसाब चाहिए.’
दीपूचंद्र दास की भीड़ ने पीट-पीटकर कर दी थी हत्या
बांग्लादेश में 18 दिसंबर को कपड़े की एक फैक्ट्री में काम करने वाले 25 वर्षीय दीपू चंद्र दास को मैमनसिंह के बालुका में ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला और उसके शव को आग लगा दी थी. पुलिस के मुताबिक, दास को पहले फैक्ट्री के बाहर भीड़ ने पीटा और फिर एक पेड़ से लटका दिया। भीड़ ने उसके शव को ढाका-मैमनसिंह राजमार्ग के पास छोड़ दिया और बाद में उसे आग लगा दी.

प्रदर्शकारियों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘एक हिंदू आदमी पर बेरहमी से हमला किया गया और उसे मार डाला गया. हम अपनी सरकार से अनुरोध करते हैं कि इस हत्या के पीछे जो लोग हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. हम यह भी मांग करते हैं कि बांग्लादेश पुलिस इस हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.’ एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘हम भारत में हर समुदाय को अपना भाई-बहन मानते हैं. हर देश में प्रत्येक हिंदू के साथ भी इसी तरह का व्यवहार होना चाहिए.’
#WATCH दिल्ली: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचारों और दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश हाई कमीशन के पास विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/IUr5KyNrFv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2025
ये भी पढ़ें: Flight Bomb Threat: ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, लंदन से हैदराबाद आ रहा था विमान




