Hong Kong Sixes : हांगकांग। भारत के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक को हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के लिये भारत की टीम का कप्तान बनाया गया है। टूर्नामेंट के आयोजकों ने मंगलवार को यह जानकारी दी । यह टूर्नामेंट सात नवंबर से खेला जायेगा।
हम बेखौफ और मनोरंजक क्रिकेट खेलेंगे : दिनेश कार्तिक
कार्तिक ने कहा, हांगकांग सिक्सेस में टीम इंडिया की कप्तानी संभालना गर्व की बात है। मुझे इतने बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ खेलने का इंतजार है। हम बेखौफ और मनोरंजक क्रिकेट खेलेंगे। क्रिकेट हांगकांग चाइना के अध्यक्ष बुर्जी श्रॉफ ने कहा, दिनेश कार्तिक को हांगकांग सिक्सेस 2025 के लिये टीम इंडिया का कप्तान बनाकर हम रोमांचित हैं । उनकी कप्तानी और अपार अनुभव टीम के काफी काम आयेगा और हमें यकीन है कि उनकी मौजूदगी दर्शको के आकर्षण का केंद्र बनेगी।

कार्तिक ने इसी साल लिया है आईपीएल से संन्यास
दिनेश कार्तिक ने इंटरनेशनल और आईपीएल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब अन्य लीग क्रिकेट खेलते हैं। आर अश्विन ने भी इसी साल आईपीएल से संन्यास लिया है और पिछले साल के अंत में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। दिनेश कार्तिक और आर अश्विन के अलावा अन्य 5 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा नहीं हुई है।
दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 मैच खेले हैं। किसी भी फॉर्मेट में उनका औसत 30 से ज्यादा नहीं रहा है। 18 साल के इंटरनेशनल करियर में कार्तिक तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 180 मैच खेल पाए हैं। हालांकि कार्तिक ने फर्स्ट क्लास में कमाल की बल्लेबाजी की है और लिस्ट A के साथ फर्स्ट क्लास मैचों में 40 की अधिक की औसत से रन बनाए हैं। कार्तिक को 2022 टी20 वर्ल्डकप के बाद भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया, जिसके बाद उन्होंने पिछले साल संन्यास ले लिया। अब कार्तिक 5 ओवर वाले क्रिकेट मैच में अपना जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं।