Sunday, December 22, 2024
Homeताजा खबरDholpur Accident News: राजस्थान के धौलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, बस ने...

Dholpur Accident News: राजस्थान के धौलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, बस ने टैंपो को मारी टक्कर, 8 बच्चों सहित 12 लोगों की मौत

राजस्थान के धौलपुर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जहां बस ने एक टैंपो को टक्कर मार दी. इस हादसे में 8 बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि घटना शनिवार देर रात बाड़ी थाना क्षेत्र में सुन्नीपुर के पास हुई जब ग्वालियर से जयपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार स्लीपर बस ने टैंपो को टक्कर मार दी.

कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे 3 परिवार के लोग

थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा ने बताया कि इससे टैंपो में सवार एक दंपति और आठ बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि टैंपों में सवार तीन परिवार के ये लोग एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे.

मृतकों की हुई पहचान

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान इरफान उर्फ बंटी (38), जूली (34), आसमा (14), सलमान (आठ), साकिर (छह), सानिफ (नौ), अजान (पांच), जरीना (35), आसियाना (10), सूफी (सात), परवीन (32) और दानिश (10) के रूप में हुई है. मीणा ने बताया कि हादसे में घायल साजिद (10) को उपचार के लिए धौलपुर से आगरा भेज दिया गया है.उन्होंने बताया कि शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे और मामले में जांच की जा रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments