धनतेरस पर खरीदारी करने की परंपरा बहुत पुरानी है. इस दिन सोने-चांदी के बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. चाहे लोग इस दिन कुछ भी खरीदारी करें लेकिन धनिया जरूर खरीदते हैं. जिसका विशेष महत्व है. ऐसा माना जाता है कि धनतेरस पर धनिया खरीदना और उसे घर में बो देने से सुख समृद्धि और धन में वृद्धि होती है.
धनतेरस पर क्यों खरीदा जाता है धनिया ?
धनतेरस पर धनिया खरीदने का विशेष महत्व है. इसे देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. धनतेरस पर खरीदा गया धनिया जीवन में संपन्नता और आर्थिक वृद्धि लाने वाला होता है. पौराणिक मान्यता है कि धनतेरस के दिन धनिया के बीज खरीदकर घर लाना और इसे माता लक्ष्मी को अर्पित करने से भक्त की हर मनोकामना पूर्ण होती है. यदि पूजा में रखे इस धनिये को अगले दिन यदि तिजोरी में रख देते हैं तो ऐसा कहते हैं कि घर -परिवार में चल रही आर्थिक तंगी दूर हो जाती है.
धनिया के बीज बोने की परंपरा के पीछे क्या है वजह
धनिया को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. ऐसा कहते है इसे खरीकर घर में बोने से घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है. इसके साथ ही इसे आर्थिक संपन्नता का प्रतीक भी माना जाता है. धनिया के बीजों को मिट्टी के बर्तन में बोकर पूजा स्थान पर रखने से भी सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. जब ये बीज अंकुरित होते हैं, तो इसे समृद्धि और अच्छे भाग्य का संकेत माना जाता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. जागो इंडिया जागो इसकी पुष्टि नहीं करता है.