Sunday, October 19, 2025
HomePush NotificationDhanteras 2025: धनतेरस पर बरसा 'धन', GST कटौती के चलते बाजारों में...

Dhanteras 2025: धनतेरस पर बरसा ‘धन’, GST कटौती के चलते बाजारों में जमकर खरीदारी, राजस्थान में 40 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ कारोबार

धनतेरस पर बाजारों में जबरदस्त रौनक रही। GST में कटौती और त्योहारी उमंग के चलते राजस्थान में करीब 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार का अनुमान । जयपुर सहित प्रदेशभर में आभूषण, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामानों की जोरदार बिक्री हुई।

Dhanteras 2025: दीपावली को लेकर देश प्रदेश में उल्लास चरम पर है. शहर के बाजारों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. 5 दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत के साथ ही बाजारों में भी रौनक दिखाई दे रही है. लोग बड़ी संख्या में खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. धनतेरस पर भी शनिवार को जयपुर के बाजारों में ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ दिखाई दी. लोगों ने बर्तनों सहित अन्य उत्पादों की जमकर खरीदारी की.

कारोबारियों का कहना है कि शनिवार को बाजार में आभूषणों, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामानों की अच्छी बिक्री हुई. सुबह से ही खरीदार शोरूमों में उमड़ पड़े और बिक्री के लिए यह साल के सबसे व्यस्त दिनों में से एक रहा. एक जौहरी ने कहा, ‘ धनतेरस पर चांदी के सिक्कों और मूर्तियों की मांग ज्यादा रही. इस साल सजावटी चांदी के सामान भी लोकप्रिय रहे.’

GST कटौती के चलते खरीदारी में आई तेजी

राजधानी जयपुर के साथ साथ जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, उदयपुर और अन्य प्रमुख शहरों के बाजारों में दिन भर अच्छी-खासी खरीदारी देखी गई. वाहनों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर GST दरों में कटौती से भी उपभोक्ता उत्साहित रहे और दुपहिया व चौपहिया वाहनों की खरीदारी में तेजी आई. बड़ी संख्या में लोग वाहन खरीदकर जयपुर के मोती डूंगरी मंदिर में पारंपरिक पूजा अनुष्ठान के लिए पहुंचे.

पिंकसिटी में धनतेरस पर करीब 6000 करोड़ का कारोबार

राजस्थान व्यापार एवं उद्योग महासंघ (फोर्टी) के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि धनतेरस पर राज्य भर में 40,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने का अनुमान है. उन्होंने कहा, ‘अकेले जयपुर में ही 5,000-6,000 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ.’

जयपुर में बाजारों को विशेष रोशनी से सजाया

दूसरी ओर बाजारों को रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया है। जयपुर की ‘वॉल्ड सिटी’ के बाजारों में विशेष रोशनी व्यवस्था की गई है. त्योहार के मद्देनजर यातायात और सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Israel Hamas Ceasefire: ‘गाजा पर हमले की योजना बना रहा हमास’, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने खुफिया रिपोर्ट के आधार पर किया दावा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular