मुंबई, देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे. भाजपा विधायक दल की बैठक में फडणवीस को दल का नेता चुना गया. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में मीटिंग में मौजूद रहे. फडणवीस दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में 5 दिसंबर को शपथ लेंगे.
फडणवीस और एकनाथ शिंद की मुलाकात
इससे पहले मंगलवार को फडणवीस ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में मुलाकात की जो पिछले सप्ताह दिल्ली में सरकार गठन के लिए हुई चर्चा के बाद पहली व्यक्तिगत मुलाकात थी.
आजाद मैदान में होगा शपथ ग्रहण
दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ करीब 2,000 अति महत्वपूर्ण व्यक्ति और 40,000 कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस समारोह में कई केंद्रीय मंत्रियों और विभिन्न राज्यों के 19 मुख्यमंत्रियों तथा उपमुख्यमंत्रियों के भी शामिल होने की उम्मीद है.
शपथ ग्रहण का एलईडी पर होगा सीधा प्रसारण
भाजपा नेता प्रसाद लाड ने कहा कि यह समारोह महाराष्ट्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा. उन्होंने कहा, पूरे राज्य में जहां भी एलईडी स्क्रीन उपलब्ध होंगी, वहां इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा. ऐसे संकेत हैं कि तीनों सहयोगी दलों के बीच विभागों का बंटवारा भी आसान नहीं होगा.