New York Mayor Zohran Mamdani: भारतीय मूल के जोहरान ममदानी को मंगलवार को न्यूयॉर्क सिटी का मेयर चुना गया. उन्होंने पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो और रिपब्लिकन पार्टी के कर्टिस स्लिवा को हराया है. ममदानी पर अब अमेरिका के सबसे बड़े शहर के कुछ बड़े और महत्वाकांक्षी चुनावी वादों को पूरा करने का दबाव होगा.

न्यूयॉर्क के चुनाव बोर्ड के अनुसार, इस चुनाव में 50 से अधिक वर्षों में मेयर पद के लिए सबसे अधिक मतदान हुआ, जिसमें 20 लाख से अधिक न्यूयॉर्क वासियों ने मतदान किया. ममदानी का प्रचार अभियान मंहगाई पर लगाम लगाने पर केंद्रित था और उनके करिश्मे ने कुओमो की राजनीतिक वापसी की कोशिशों पर पानी फेर दिया.

जोहरान ममदानी का भारत से जुड़ाव
जोहरान ममदानी का जन्म युगांडा की राजधानी कंपाला में हुआ था। वह प्रसिद्ध फिल्म निर्माता मीरा नायर और युगांडा के भारतीय मूल के लेखक महमूद ममदानी के बेटे हैं. उनकी मां मीरा नायर ने सलाम बॉम्बे, मिसिसिपी मसाला , मॉनसून वेडिंग जैसी इंटरनेशनल फिल्मों का निर्देशन किया है. जोहरान के पिता महमूद ममदानी कोलंबिया यूनिवर्सिटी में मानव विज्ञान के प्रोफेसर हैं.
— Zohran Kwame Mamdani (@ZohranKMamdani) November 5, 2025
ममदानी की जीत डोनाल्ड ट्रंप के लिए बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि वह लगातार ममदानी का विरोध कर रहे थे. उन्होंने ममदानी को वोट न देने की अपीली भी की थी. ट्रंप ने निर्दलीय कैंडिडेट पूर्व न्यूयॉर्क गवर्नर एंड्रयू कुओमो को अपना समर्थन दिया था. धमकी दी थी कि अगर ममदानी जीते तो न्यूयॉर्क की फंडिंग रोक देंगे
ट्रंप ने न्यूयॉर्क का फंड रोकने की धमकी दी थी
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर अपने एक पोस्ट में यह भी कहा कि अगर न्यूयॉर्क के लोग ममदानी को वोट देते हैं, तो वह न्यूयॉर्क शहर के लिए फेडरल फंड सीमित कर देंगे. उन्होंने लिखा, “अगर कम्युनिस्ट उम्मीदवार जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क शहर के मेयर का चुनाव जीत जाते हैं, तो यह बहुत कम संभावना है कि मैं अपने प्यारे फर्स्ट होम के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि के अलावा, यूनियन फंड का योगदान दे पाऊंगा.’




