Wednesday, November 5, 2025
HomePush NotificationZohran Mamdani: डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बावजूद जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क...

Zohran Mamdani: डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बावजूद जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के मेयर, जानें भारत से क्या है कनेक्शन ?

New York Mayor Zohran Mamdani: भारतीय मूल के जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क सिटी के नए मेयर चुने गए हैं। उन्होंने पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो और रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा को हराया।

New York Mayor Zohran Mamdani: भारतीय मूल के जोहरान ममदानी को मंगलवार को न्यूयॉर्क सिटी का मेयर चुना गया. उन्होंने पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो और रिपब्लिकन पार्टी के कर्टिस स्लिवा को हराया है. ममदानी पर अब अमेरिका के सबसे बड़े शहर के कुछ बड़े और महत्वाकांक्षी चुनावी वादों को पूरा करने का दबाव होगा.

Image Source: REUTERS/Ryan Murphy

न्यूयॉर्क के चुनाव बोर्ड के अनुसार, इस चुनाव में 50 से अधिक वर्षों में मेयर पद के लिए सबसे अधिक मतदान हुआ, जिसमें 20 लाख से अधिक न्यूयॉर्क वासियों ने मतदान किया. ममदानी का प्रचार अभियान मंहगाई पर लगाम लगाने पर केंद्रित था और उनके करिश्मे ने कुओमो की राजनीतिक वापसी की कोशिशों पर पानी फेर दिया.

Image Source: REUTERS/Ryan Murphy

जोहरान ममदानी का भारत से जुड़ाव

जोहरान ममदानी का जन्म युगांडा की राजधानी कंपाला में हुआ था। वह प्रसिद्ध फिल्म निर्माता मीरा नायर और युगांडा के भारतीय मूल के लेखक महमूद ममदानी के बेटे हैं. उनकी मां मीरा नायर ने सलाम बॉम्बे, मिसिसिपी मसाला , मॉनसून वेडिंग जैसी इंटरनेशनल फिल्मों का निर्देशन किया है. जोहरान के पिता महमूद ममदानी कोलंबिया यूनिवर्सिटी में मानव विज्ञान के प्रोफेसर हैं.

ममदानी की जीत डोनाल्ड ट्रंप के लिए बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि वह लगातार ममदानी का विरोध कर रहे थे. उन्होंने ममदानी को वोट न देने की अपीली भी की थी. ट्रंप ने निर्दलीय कैंडिडेट पूर्व न्यूयॉर्क गवर्नर एंड्रयू कुओमो को अपना समर्थन दिया था. धमकी दी थी कि अगर ममदानी जीते तो न्यूयॉर्क की फंडिंग रोक देंगे

ट्रंप ने न्यूयॉर्क का फंड रोकने की धमकी दी थी

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर अपने एक पोस्ट में यह भी कहा कि अगर न्यूयॉर्क के लोग ममदानी को वोट देते हैं, तो वह न्यूयॉर्क शहर के लिए फेडरल फंड सीमित कर देंगे. उन्होंने लिखा, “अगर कम्युनिस्ट उम्मीदवार जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क शहर के मेयर का चुनाव जीत जाते हैं, तो यह बहुत कम संभावना है कि मैं अपने प्यारे फर्स्ट होम के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि के अलावा, यूनियन फंड का योगदान दे पाऊंगा.’

ये भी पढ़ें: America Cargo Plane Crash: अमेरिका के केंटकी में बड़ा विमान हादसा, उड़ान भरने के तुरंत बाद कार्गो प्लेन क्रैश, 3 की मौत, 11 घायल, देखें Video

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular