Thursday, October 2, 2025
HomeNational News'चुनौतियों के बावजूद RSS मजबूती से खड़ा है' आरएसएस के शताब्दी समारोह...

‘चुनौतियों के बावजूद RSS मजबूती से खड़ा है’ आरएसएस के शताब्दी समारोह में PM Modi बोले- ये ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के विचार में विश्वास करता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरएसएस के शताब्दी समारोह में स्मारक डाक टिकट जारी करते हुए कहा कि चुनौतियों के बावजूद संगठन मजबूती से खड़ा है। उन्होंने कहा कि RSS ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना में विश्वास करता है और इसकी सभी शाखाएं राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर काम करती हैं।

PM Modi on RSS Centenary: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) समाज के विभिन्न वर्गों के साथ मिलकर काम करता है, लेकिन इसकी विभिन्न शाखाओं के बीच कभी अंतर्विरोध नहीं होता क्योंकि ये सभी राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर काम करते हैं. RSS की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक डाक टिकट जारी करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संघ के स्वयंसेवक राष्ट्र की सेवा और समाज को सशक्त बनाने के लिए अथक प्रयास करते रहे हैं.

‘RSS समाज के विभिन्न वर्गों के साथ मिलकर काम करता है’

उन्होंने कहा, ‘आज जारी किया गया स्मारक डाक टिकट एक श्रद्धांजलि है, जो 1963 के गणतंत्र दिवस परेड में गर्व से मार्च करने वाले RSS स्वयंसेवकों की याद दिलाता है. अपनी स्थापना के बाद से RSS ने राष्ट्र निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया है. आरएसएस समाज के विभिन्न वर्गों के साथ मिलकर काम करता है, लेकिन इसकी विभिन्न शाखाओं के बीच कभी कोई अंतर्विरोध नहीं होता क्योंकि ये सभी राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर काम करते हैं.’

‘विविधता में एकता हमेशा से भारत की आत्मा रही है’

मोदी ने कहा कि RSS ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के विचार में विश्वास करता है, हालांकि आजादी के बाद इसे राष्ट्रीय मुख्यधारा में शामिल होने से रोकने के प्रयास किए गए. उन्होंने कहा, ‘विविधता में एकता हमेशा से भारत की आत्मा रही है, अगर यह सिद्धांत टूटा तो भारत कमजोर हो जाएगा. चुनौतियों के बावजूद RSS मजबूती से खड़ा है और निरंतर राष्ट्र की अथक सेवा कर रहा है.’

बता दें कि केशव बलिराम हेडगेवार ने 1925 में नागपुर में RSS की स्थापना एक स्वयंसेवी संगठन के रूप में की थी जिसका उद्देश्य नागरिकों में सांस्कृतिक जागरूकता, अनुशासन, सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व को बढ़ावा देना था. मोदी स्वयं एक RSS प्रचारक थे और उन्होंने बीजेपी में शामिल होने से पहले एक कुशल संगठनकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनाई थी. भाजपा की वैचारिक प्रेरणा हिंदुत्ववादी संगठन से मिलती है.

ये भी पढ़ें: America shutdown: अमेरिका में 7 साल बाद फिर शटडाउन, जानें वजह, क्या-क्या होगा प्रभावित

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular