Friday, January 30, 2026
Homeजयपुरडिप्टी सीएम दिया कुमारी रिट्रोवाइल्स ’26 में हुई शामिल, कहा- राजस्थान बनेगा...

डिप्टी सीएम दिया कुमारी रिट्रोवाइल्स ’26 में हुई शामिल, कहा- राजस्थान बनेगा वर्ल्ड-क्लास डेस्टिनेशन इवेंट्स हब

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जयपुर में आयोजित रिट्रोवाइल्स ’26 कार्यक्रम में भाग लेकर राज्य की समृद्ध विरासत और संस्कृति पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन राजस्थान की विशिष्ट पहचान को वैश्विक मंच देते हैं और पर्यटन को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम ने लग्जरी शादियों, इवेंट्स और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र के विशेषज्ञों को एक साथ लाया।

जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज जयपुर स्थित अनंतारा ज्वेल बाग में आयोजित रिट्रोवाइल्स ’26 कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने राजस्थान की समृद्ध विरासत, संस्कृति और परंपराओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य अपनी विशिष्ट पहचान के कारण देश-विदेश में विशेष स्थान रखता है। ऐसे आयोजन न केवल राज्य की सांस्कृतिक विरासत को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि पर्यटन को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

दिया कुमारी ने कहा कि यह प्रेरणादायक मंच लग्जरी शादियों, इवेंट्स और हॉस्पिटैलिटी जगत के दिग्गजों को एक साथ लाने में सफल रहा है। उन्होंने बताया कि राजस्थान जैसे ऐतिहासिक और विरासत स्थल किस प्रकार विश्व स्तरीय समारोहों और उच्च मूल्य वाले पर्यटन के भविष्य को आकार दे रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान हुई चर्चाओं ने राजस्थान को अनुभवात्मक यात्रा और डेस्टिनेशन इवेंट्स के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने के राज्य सरकार के दृष्टिकोण को खूबसूरती से प्रतिबिंबित किया।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने अनंतारा ज्वेल बाग जयपुर के महाप्रबंधक श्री विमल वर्मा को उत्कृष्ट मेजबानी के लिए हार्दिक बधाई दी। साथ ही, रिट्रोवाइल्स ’26 जैसे सार्थक और प्रभावशाली मंच के आयोजन के लिए कनिका मेहता और निमित मेहता के प्रति भी उन्होंने आभार व्यक्त किया।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular