Baramati Plane Crash Funeral: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और अजित पवार का आज गुरुवार 29 जनवरी 2026 को बारामती (पुणे जिले) में अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जा रहा है। यह घोषणा आज सुबह 9:36 बजे तक लाइव अपडेट में सामने आई है।
पवार का पार्थिव शरीर विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड में रखा गया है और सुबह करीब 11 बजे अंतिम संस्कार कार्यक्रम शुरू हुआ। उनके अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए हैं और कई स्थानों पर ‘अजित दादा अमर रहे’ जैसे नारे गूंज रहे हैं।
पीएम मोदी और अमित शाह के शामिल होने की संभावना
सरकार और राजनीतिक दलों ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी अंतिम संस्कार में मौजूद रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
विमान क्रैश कैसे हुआ था
28 जनवरी को सुबह लगभग 08:44 बजे एक चार्टर्ड Learjet 45 विमान मुंबई से बारामती की ओर जा रहा था जब लैंडिंग के दौरान रनवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया और आग लग गई। इसमें पवार समेत सभी पाँच लोग मारे गए थे। अधिकारियों ने शुरुआती जाँच शुरू कर दी है और दुर्घटना की विस्तृत जाँच जारी है।
हादसे में साथ सवार अन्य मृतक
पवार के अलावा उन चार अन्य मृतकों में दो पायलट, एक विमान परिचारिका और उनके सुरक्षा अधिकारी शामिल थे। स्थानीय आपात सेवाओं ने हादसे के तुरंत बाद जांच और बचाव कार्य शुरू किया था।




