जयपुर, उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग को लेकर जयपुर के हिम्मत नगर इलाके में पानी की टंकी पर चढ़े दोनों युवक मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की समझाइश पर नीचे उतर गए हैं. बता दें कि लादूराम चौधरी और विकास बिधूड़ी इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग कर रहे थे. इसी के चलते दोनों रविवार को पानी की टंकी पर चढ़ गए थे.
उपचुनाव प्रचार बीच में छोड़ पहुंचे किरोड़ी मीणा
दौसा में उपचुनाव प्रचार बीच में छोड़कर युवकों को समझाने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा जयपुर पहुंचे. खुद टंकी पर चढ़कर युवकों को समझाया. तब जाकर दोनों युवक नीचे उतरने को तैयार हुए. फिर क्रेन बुलाकर किरोड़ी दोनों युवकों को साथ लेकर नीचे आए.
किरोड़ी मीणा ने दिया आश्वासन
मीणा ने दोनों युवकों को आश्वासन दिया कि वो 14 नवंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात करेंगे और उनके बात करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा- वर्तमान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर 50 प्रशिक्षु उप निरीक्षक और अन्य माफिया को गिरफ्तार किया है. प्रश्नपत्र लीक मामलों की जांच कर रहे स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG), महाधिवक्ता और मंत्रिमंडल की उप समिति ने SI भर्ती परीक्षा रद्द करने की सिफारिश की है.उपचुनाव के बाद इस पर कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा.’
किरोड़ी लाल मीणा ने कही ये बात
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि विकास बिधूड़ी और लादूराम एसआई भर्ती परीक्षा पास नहीं कर पाए क्योंकि वे क्रमश: 7 और 3 अंक की कमी के कारण चयन सूची से बाहर हो गए. उन्होंने कड़ी मेहनत की, लेकिन पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान प्रश्नपत्र माफिया ने प्रश्नपत्र लीक कर दिए. राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के तीन चेयरमैन भी प्रश्नपत्र लीक में शामिल थे. मैंने पूर्व सरकार को सबूत दिए थे, लेकिन कुछ नहीं हुआ.”