Delhi Pollution AQI : राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 355 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। आईएमडी ने दिन में कोहरे की स्थिति बने रहने का पूर्वानुमान जताया है और अधिकतम तापमान के लगभग 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 100 प्रतिशत दर्ज की गई।

दिल्ली में कहां सबसे कम AQI लेवल
दिल्ली में शनिवार को सुबह 6 बजे सबसे प्रदूषित हवा विवेक विहार की रही, जहां एक्यूआई लेवल 424 दर्ज किया गया। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के ट्रमिनल-3 पर सबसे कम एक्यूआई 252 दर्ज किया गया है। दिल्ली में आज कई इलाकों में एक्यूआई लेवल 400 के पार चला गया है। इन एरिया में आनंद विहार (410), बवाना (404), डीटीयू दिल्ली (404), जहांगीरपुरी (417), नरेला (413) और रोहिणी (410) शामिल हैं।
आखिरकार कब सुधरेंगे दिल्ली के हालात?
दिल्ली का औसत एक्यूआई शनिवार को सुबह 6 बजे 353 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब कैटेगरी में है। हालात अगले कुछ दिनों तक भी सुधरने का अनुमान नहीं है. वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली (एक्यूईडब्ल्यूएस) ने अगले 5 दिनों तक वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बने रहने का अनुमान व्यक्त किया है। ऐसे में लोगों को बहुत एहतियात से रहने की सलाह दी गई है. डॉक्टर्स का कहना है कि वायु प्रदूषण के इस स्तर में घर से बाहर निकलना खतरनाक है। इसलिए अगर बेहद जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें। अगर खांसी, जुकाम और आंखों में जलन ज्यादा हो, तो डॉक्टर की सलाह लें। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, वर्तमान में हवा की औसत गति 10 किलोमीटर प्रति घंटे से कम है, जो प्रदूषक तत्वों के छितराव के लिए प्रतिकूल है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान छह से आठ डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई है।
ठंड और कोहरे के साथ दिल्ली एनसीआर के लोग इस समय मौसम का ट्रिपल अटैक झेल रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध पूर्वानुमान के मुताबिक 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक दिल्ली-एनसीआर में मॉडरेट फॉग की स्थिति बनी रहेगी। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 21 से 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। वहीं, आर्द्रता का स्तर 90 से 95 प्रतिशत तक दर्ज किया गया है, जो कोहरे और स्मॉग को और घना बना सकता है। फिलहाल मौसम विभाग ने किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है, लेकिन हालात सामान्य नहीं कहे जा सकते।




