Sunday, December 22, 2024
Homeताजा खबरDelhi Weather: दिल्ली में छाया घना कोहरा, IGI एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी हुई...

Delhi Weather: दिल्ली में छाया घना कोहरा, IGI एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी हुई शून्य, कई फ्लाइट डायवर्ट

नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को इस मौसम में पहली बार घना कोहरा छाया और दिल्ली एयरपोर्ट पर दृश्यता शून्य हो गई. जिसके कारण कुछ उड़ानों को डायवर्ट किया गया है. वहीं कई फ्लाइट के परिचालन में देरी हुई .

इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी हुई शून्य

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि सुबह 8.30 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दृश्यता शून्य मीटर दर्ज की गई, जबकि विभिन्न स्थानों पर ‘रनवे विजुअल रेंज’ 125 से 500 मीटर के बीच रही.

दिल्ली के कई हिस्सों में छाया घना कोहरा

आईएमडी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे ‘बहुत घना’ कोहरा छाना शुरू हुआ, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में धुंध छा गई. सुबह तक दिल्ली में कोहरे की मोटी परत छा गई, जिससे कुछ क्षेत्रों में दृश्यता घटकर 125 मीटर रह गई.

लगातार 15वें दिन वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही

इस बीच, लगातार 15 वें दिन भी वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही तथा सुबह 9 बजे इसका स्तर 366 रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आनंद विहार और आया नगर सहित दो निगरानी केंद्रों ने वायु गुणवत्ता को ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में बताया. सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 92 प्रतिशत दर्ज की गई. मौसम विभाग ने दिन के समय हल्का कोहरा छाए रहने और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments