Sunday, December 22, 2024
Homeताजा खबरDelhi Weather: दिल्ली में छाया घना कोहरा, कम विजिबिलिटी के चलते हवाई...

Delhi Weather: दिल्ली में छाया घना कोहरा, कम विजिबिलिटी के चलते हवाई यातायात प्रभावित, कई फ्लाइट के संचालन में देरी

नई दिल्ली, दिल्ली को कोहरे से आज भी राहत देखने को नहीं मिली है. राजधानी के अलग-अलग हिस्सों कोहरा छाया रहा. विजिबिलिटी भी काफी कम रही. जिसके चलते हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कई फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा तो कई उड़ान का संचालन देरी से हो रहा है. वहीं खराब मौसम के कारण गुरुवार की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों के परिचालन के लिए कम दृश्यता वाले विशेष सुरक्षा उपाय लागू किए गए.

कम दृश्यता को लेकर एयरपोर्ट पर किए विशेष उपाय

बता दें कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) देश का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है और यहां प्रतिदिन लगभग 1,400 उड़ानों का आवागमन होता है. ‘दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल)’ ने सुबह 7 बजे सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता की स्थिति में उपयोगी विशेष सुरक्षा उपाय किए गए हैं. सभी उड़ानों का संचालन वर्तमान में सामान्य हैं. डीआईएएल ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे उड़ान की ताजा जानकारी के लिए संबंधित विमानन कंपनी से संपर्क करें.

कोहरे कारण उड़ान का संचालन प्रभावित

इंडिगो एयरलाइन ने कल देर रात 2 बजकर 37 मिनट पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि आज सुबह कोहरे के कारण अमृतसर, वाराणसी और दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. बुधवार को भी कम विजिबिलिटी के कारण कम से कम 10 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया और कई उड़ानों के संचालन में देरी हुई थी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments