Monday, January 26, 2026
HomePush NotificationRepublic Day 2026 Security: गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर किले में तब्दील...

Republic Day 2026 Security: गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर किले में तब्दील हुई दिल्ली, AI की मदद से की जा रही निगरानी, 30000 से अधिक कर्मी तैनात

Republic Day 2026 Security: गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर दिल्ली में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत 30,000 से अधिक सुरक्षा कर्मी तैनात हैं और दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है। केवल नई दिल्ली जिले में ही करीब 10,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

Republic Day 2026 Security: गणतंत्र दिवस समारोहों के लिए दिल्ली में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत 30,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है और दिल्ली पुलिस ‘हाई अलर्ट’ पर है. अधिकारियों ने बताया कि सिर्फ नई दिल्ली जिले में ही लगभग 10,000 पुलिसकर्मी तैनात हैं, जिसमें औपचारिक परेड मार्ग और उच्च सुरक्षा क्षेत्र शामिल हैं.

नई दिल्ली में 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (नयी दिल्ली) देवेश कुमार महाला ने बताया, ‘गणतंत्र दिवस समारोहों की सुरक्षा के लिए नई दिल्ली क्षेत्र में लगभग 10,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. जांच चौकियां, बैरिकेड और अन्य मानक संचालन प्रक्रियाएं लागू हैं.’ उन्होंने बताया कि तैनाती योजनाओं, बिंदुवार ‘ब्रीफिंग’ और आकस्मिक उपायों के बारे में सभी कर्मचारियों को समझाया गया है और पूर्वाभ्यास भी किए गए हैं.

3000 से अधिक कैमरे लगाए

महाला के मुताबिक, परेड मार्ग और आसपास के हिस्सों सहित पूरे नई दिल्ली क्षेत्र में ‘वीडियो एनालिटिक्स’ और ‘फेस रिकग्निशन सिस्टम’ (FRS) जैसी प्रौद्योगिकियों से लैस 3,000 से अधिक CCTV कैमरे लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि लगभग 150 कर्मियों वाले 30 से अधिक नियंत्रण कक्ष 24 घंटे इन कैमरों से मिलने वाले ‘लाइव फीड’ की निगरानी करेंगे. पुलिसकर्मी एफआरएस और वीडियो एनालिटिक्स वाले एआई-चश्मे से लैस हैं.

महाला ने कहा, ‘‘भारत में निर्मित ये उपकरण अपराधियों, संदिग्धों और घोषित अपराधियों के बारे में पुलिस डेटाबेस में उपलब्ध जानकारी वास्तविक समय में उपलब्ध कराएंगे, जिससे भीड़भाड़ वाले इलाकों में उनकी तुरंत पहचान संभव हो पाएगी. अगर किसी का चेहरा हमारे डेटाबेस से मेल खाता है, तो हम उसे तुरंत पहचान लेंगे. उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में बहुस्तरीय बैरिकेडिंग और प्रवेश बिंदुओं पर कई स्तरों की जांच एवं तलाशी शामिल है. रणनीतिक स्थानों पर FRS तकनीक से लैस मोबाइल निगरानी वाहन भी तैनात किए गए हैं.

घरों के छतों पर स्नाइपर दलों को किया तैनात

नई दिल्ली, उत्तरी और मध्य जिलों में हजारों छतों पर ‘स्नाइपर’ दलों को तैनात किया गया है. पुलिस उपायुक्तों ने मार्ग सर्वेक्षण और तोड़फोड़ रोधी जांच पूरी कर ली है, जबकि बाजारों, बस टर्मिनल और रेलवे स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गई है. सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस किरायेदारों और घरेलू सहायकों के सत्यापन अभियान भी चला रही है.

एक अधिकारी ने बताया, ‘सूचनाओं के निर्बाध आदान-प्रदान, खुफिया समन्वय और तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए पड़ोसी राज्यों के पुलिस बलों के साथ अंतर-राज्यीय समन्वय बैठकें भी आयोजित की गई हैं.’ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने नागरिकों से सुरक्षा दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने और प्रतिबंधित वस्तुओं को ले जाने से बचने का आग्रह किया. समारोह के दौरान बैठने के लिए बने स्थानों का नाम नदियों के नाम पर रखा गया है.

ये भी पढ़ें: Padma Awards 2026: अभिनेता धर्मेंद्र, क्रिकेटर रोहित शर्मा समेत इन 131 हस्तियों को मिलेगा पद्म पुरस्कार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular