Thursday, January 8, 2026
HomePush NotificationDelhi में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान...

Delhi में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हिंसा, पुलिस-MCD टीम पर पथराव, 5 पुलिसकर्मी घायल

Delhi Stone pelting : दिल्ली के रामलीला मैदान इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान बुधवार तड़के हिंसा भड़क गई। दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश पर MCD और पुलिस की टीम तुर्कमान गेट के पास मस्जिद से सटे क्षेत्र और कब्रिस्तान में अतिक्रमण हटा रही थी, तभी कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इस घटना में कम से कम 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

Faiz-e-Elahi Masjid Demolition Drive: दिल्ली के रामलीला मैदान इलाके में एक मस्जिद के पास बुधवार तड़के अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान हिंसा हुई जिसमें कम से कम 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान कुछ लोगों ने पथराव किया. पुलिस ने बाद में कहा कि संयमित बल प्रयोग से कर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया.

दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद दिल्ली नगर निगम (MCD) के अधिकारी सैयद फैज इलाही मस्जिद से सटे इलाके और तुर्कमान गेट के पास के कब्रिस्तान पर अतिक्रमण हटाने का अभियान संचालित कर रहे थे तभी ये पथराव की घटना हुई.

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान पथराव

DCP निधिन वलसन ने कहा, कार्रवाई रात करीब 1 बजे शुरू हुई. MCD ने हाई कोर्ट के आदेशों के अनुसार कब्ज़े वाली ज़मीन पर तोड़फोड़ की. रात में पुलिस पर पत्थर फेंके गए. हमने उन्हें पीछे हटाने के लिए कम से कम बल का इस्तेमाल किया. इसके अलावा, पूरी प्रक्रिया बहुत सुचारू रूप से चली. 4 से 5 अधिकारियों को मामूली चोटें आईं. जैसे ही हमें CCTV कैमरा फुटेज, ग्राउंड फुटेज और बॉडी कैमरा फुटेज मिलेगा, हम बदमाशों की पहचान करेंगे और कानूनी कार्रवाई करेंगे.”

पुलिस ने पहले ही किए थे पुख्ता इंतजाम

डीसीपी ने बताया कि फैज़-ए-इलाही मस्जिद के पास स्थित एक ‘बैंक्वेट हॉल’ और एक औषधालय को अभियान के दौरान ध्वस्त किया जा रहा था. इन्हें अदालत ने अतिक्रमण घोषित किया था. यह जमीन एमसीडी की है और उसने प्रस्तावित विध्वंस के बारे में पुलिस को पहले ही सूचित कर दिया था और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बल की तैनाती की मांग की थी.

डीसीपी ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस ने स्थानीय निवासियों से संपर्क किया और उन्हें बताया कि यह तोड़फोड़ कानूनी कार्रवाई है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इलाके के लोगों को विश्वास में लिया और उसे लोगों का सहयोग भी मिला. कानून-व्यवस्था के व्यापक इंतजाम पहले से ही किए गए थे और वरिष्ठ अधिकारियों को कई क्षेत्रों में तैनात किया गया था. स्थानीय शांति समितियों के सदस्यों के साथ समन्वय बैठकें भी की गईं.

ये भी पढ़ें: ‘प्रधानमंत्री मोदी मेरे अच्छे दोस्त, लेकिन मुझसे ज्यादा खुश नहीं हैं’, डोनाल्ड ट्रंप का दावा, मोदी मुझसे मिलने आए, पूछा-‘सर क्या मैं आपसे मिल सकता हूं’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular