Wednesday, December 17, 2025
HomePush NotificationDelhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से हल्की राहत, फिर भी हवा...

Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से हल्की राहत, फिर भी हवा दम घोंटू, 40 में से 30 निगरानी केंद्रों में AQI 300 के पार

Delhi Pollution: दिल्ली में बुधवार सुबह वायु गुणवत्ता में हल्का सुधार दर्ज किया गया, लेकिन हालात अब भी चिंताजनक हैं. AQI 377 से घटकर 328 पर आ गया है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है. GRAP-4 लागू होने के बावजूद 40 में से 30 निगरानी केंद्रों में AQI 300 से ऊपर रहा.

Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता में बुधवार सुबह कुछ सुधार दर्ज किया गया लेकिन पूरे क्षेत्र में धुंध की मोटी परत छाई रही. जिसके कारण विजिबिलिटी भी प्रभावित हुई. GRAP-4 की पाबंदियां लागू होने के बावजूद वायु प्रदूषण का स्तर अब भी खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. दिल्ली में मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 377 दर्ज किया गया था. यह बुधवार सुबह 9 बजे 328 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.

40 निगरानी केंद्रों में से 30 में AQI 300 के पार

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ‘समीर’ ऐप के अनुसार, 40 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों में से 30 केंद्रों ने AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया. इनमें बवाना में वायु गुणवत्ता सबसे खराब रही जहां एक्यूआई 376 दर्ज किया गया.

AQI शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

दिन के समय मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना

सुबह के शुरुआती घंटों में दिल्ली के कई हिस्सों में धुंध और कोहरे की चादर छाई रही जिससे दृश्यता प्रभावित हुई. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. आर्द्रता 100 प्रतिशत दर्ज की गई और भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिन के दौरान मध्यम कोहरा रहने की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें: AUS vs ENG, Ashes Series: टॉस से ठीक पहले तीसरे टेस्ट से क्यों बाहर हुए स्टीव स्मिथ? इस खिलाड़ी को मिला मौका

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular