Delhi Red Fort Blast: लाल किले के पास विस्फोट स्थल से फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) टीम द्वारा एकत्र किए गए 40 से अधिक नमूनों में बम एवं 2 कारतूस तथा 2 अलग-अलग प्रकार के विस्फोटकों के नमूने शामिल हैं. अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक विश्लेषण से पता चलता है कि विस्फोटकों में से एक नमूना अमोनियम नाइट्रेट प्रतीत होता है.

दूसरा विस्फोटक नमूना अमोनियम नाइट्रेट से भी ज्यादा शक्तिशाली
सोमवार को फरीदाबाद में एक जांच के दौरान 360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया था, जब अल फलाह विश्वविद्यालय से जुड़े डॉ. मुजम्मिल गनई और डॉ. शाहीन सईद को गिरफ्तार किया गया. एक अधिकारी ने बताया, ‘दूसरा विस्फोटक नमूना अमोनियम नाइट्रेट से भी ज्यादा शक्तिशाली माना जा रहा है. इसकी सटीक संरचना की पुष्टि विस्तृत फ़ोरेंसिक जांच के बाद होगी.’

40 से ज़्यादा सैंपल एकत्र किए जा चुके
अधिकारियों के अनुसार, FSL टीम को घटनास्थल का निरीक्षण करते समय कारतूस मिले. अब तक 40 से ज़्यादा नमूने एकत्र किए जा चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटकों की प्रकृति और विस्फोट में उनका इस्तेमाल कैसे किया गया, यह जानने के लिए जांच जारी है. अधिकारियों ने बताया कि FSL ने नमूनों की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की है. टीम को जांच में तेजी लाने और बिना किसी देरी के रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. विस्फोट के बाद से ही लैब चौबीसों घंटे काम कर रही है. सोमवार को लाल किला के पास एक धीमी गति से चलती गाड़ी में हुए विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें: Dharmendra Discharged: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी, अब घर पर ही होगा उनका इलाज




