Wednesday, November 12, 2025
HomeNational NewsDelhi Red Fort Blast: FSL टीम ने घटनास्थल से एकत्र किए 40...

Delhi Red Fort Blast: FSL टीम ने घटनास्थल से एकत्र किए 40 से अधिक सैंपल, 2 कारतूस, विस्फोटक समेत और क्या मिला, पढ़ें पूरी डिटेल

Red Fort Blast: लाल किला ब्लास्ट की जांच में एफएसएल टीम ने घटनास्थल से 40 से अधिक सैंपल जुटाए हैं, जिनमें दो कारतूस और दो तरह के विस्फोटक शामिल हैं। शुरुआती जांच में एक विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट पाया गया है, जबकि दूसरा उससे ज्यादा शक्तिशाली बताया जा रहा है।

Delhi Red Fort Blast: लाल किले के पास विस्फोट स्थल से फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) टीम द्वारा एकत्र किए गए 40 से अधिक नमूनों में बम एवं 2 कारतूस तथा 2 अलग-अलग प्रकार के विस्फोटकों के नमूने शामिल हैं. अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक विश्लेषण से पता चलता है कि विस्फोटकों में से एक नमूना अमोनियम नाइट्रेट प्रतीत होता है.

दूसरा विस्फोटक नमूना अमोनियम नाइट्रेट से भी ज्यादा शक्तिशाली

सोमवार को फरीदाबाद में एक जांच के दौरान 360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया था, जब अल फलाह विश्वविद्यालय से जुड़े डॉ. मुजम्मिल गनई और डॉ. शाहीन सईद को गिरफ्तार किया गया. एक अधिकारी ने बताया, ‘दूसरा विस्फोटक नमूना अमोनियम नाइट्रेट से भी ज्यादा शक्तिशाली माना जा रहा है. इसकी सटीक संरचना की पुष्टि विस्तृत फ़ोरेंसिक जांच के बाद होगी.’

40 से ज़्यादा सैंपल एकत्र किए जा चुके

अधिकारियों के अनुसार, FSL टीम को घटनास्थल का निरीक्षण करते समय कारतूस मिले. अब तक 40 से ज़्यादा नमूने एकत्र किए जा चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटकों की प्रकृति और विस्फोट में उनका इस्तेमाल कैसे किया गया, यह जानने के लिए जांच जारी है. अधिकारियों ने बताया कि FSL ने नमूनों की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की है. टीम को जांच में तेजी लाने और बिना किसी देरी के रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. विस्फोट के बाद से ही लैब चौबीसों घंटे काम कर रही है. सोमवार को लाल किला के पास एक धीमी गति से चलती गाड़ी में हुए विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें: Dharmendra Discharged: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी, अब घर पर ही होगा उनका इलाज

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular