Delhi Red Fort Blast: राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धीमी गति से गुजर रही एक कार में जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए. दिल्ली में ब्लास्ट के बाद देश के कई शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाके में व्यस्त समय में हुए विस्फोट के कारण आसपास मौजूद कई वाहन जलकर खाक हो गए है. जबकि कई गाड़ियों की खिड़कियों के शीशे टूट गए. विस्फोट में घायल लोगों को लोक नायक जय प्रकाश (LNJP) अस्पताल ले जाया गया है.

पुलिस ने बताया कि जिस कार में विस्फोट हुआ, उसमें 3 लोग सवार थे. इसके साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या यह आत्मघाती हमला था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘विस्फोट एक चलती हुंडई आई20 कार में हुआ, जिसमें 3 लोग सवार थे. हमें घायलों के शरीर में कोई छर्रा या ‘पंचर’ नहीं मिला है, जो बम विस्फोट में असामान्य है. हम सभी एंगल से जांच कर रहे हैं.’
कई किलोमीटर तक सुनाई दी धमाके की आवाज
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाका इतना ज़ोरदार था कि कई मिनट तक उन्हें कुछ भी साफ़ सुनाई नहीं दे रहा था. उन्होंने बताया कि तेज़ धमाके की आवाज़ आईटीओ तक यानि करीब 2 किलोमीटर तक लोगों को सुनाई दी. इससे कई मीटर दूर खड़ी गाड़ियों के शीशे और लाल किला मेट्रो स्टेशन के शीशे टूट गए.

कार मालिक को पुलिस ने हिरासत में लिया
अधिकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने देर शाम कार मालिक मोहम्मद सलमान को हिरासत में लिया और उससे वाहन के बारे में पूछताछ की. उन्होंने बताया कि उसने डेढ़ साल पहले ओखला में देवेंद्र नामक एक व्यक्ति को यह वाहन बेच दिया था. अधिकारी ने बताया कि बाद में वाहन को अंबाला में किसी को बेच दिया गया और फिर इसे पुलवामा में तारिक नामक व्यक्ति को बेच दिया गया. पुलिस उन लोगों का पता लगा रही है.

धमाकों के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट
लाल किले के पास सोमवार को हुए धमाके के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, साथ ही वाहनों की जांच भी तेज़ कर दी गई है. विस्फोट के बाद जलती कारों से आग की लपटें उठने से इलाके में दहशत फैल गई. दिल्ली अग्निशमन सेवा के मुताबिक, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और विस्फोट के कारण लगी आग पर देर शाम 7:29 बजे तक काबू पा लिया गया.

दिल्ली पुलिस आयुक्त ने दी ये जानकारी
दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने पत्रकारों से कहा कि देर शाम करीब 6:52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास यातायात सिग्नल पर धीमी गति से गुजर रही कार में विस्फोट हो गया. कार के अंदर कुछ लोग सवार थे. अन्य वाहन भी प्रभावित हुए. उन्होंने कहा कि सभी एजेंसियां-दिल्ली पुलिस, फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA), राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (NSG) मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. इस बीच, गृह मंत्री शाह ने दिल्ली पुलिस प्रमुख और खुफिया ब्यूरो (आईबी) के निदेशक से बात करके स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने एनएसजी, एनआईए और फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के प्रमुखों को निर्देश दिया कि वे विस्फोट स्थल पर विशेषज्ञ दल भेजकर जांच में मदद करें और साक्ष्य जुटाएं.

फिलहाल किसी भी संगठन ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि उस मार्ग का पता लगाया जा सके, जहां से कार विस्फोट से पहले गुजरी थी. वह स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से घटना से पहले किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में जानकारी साझा करने के लिए कह रही है.




