Delhi Red Fort Blast: लाल किले के पास हुए विस्फोट को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने हाई लेवल बैठक ली. इस मीटिंग में राष्ट्रीय राजधानी एवं देश के अन्य हिस्सों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. विस्फोट में 3 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है.
#WATCH दिल्ली | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2025
केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो के निदेशक, राष्ट्रीय जाँच एजेंसी के महानिदेशक और दिल्ली पुलिस आयुक्त बैठक में उपस्थित रहे।
जम्मू-कश्मीर के पुलिस… pic.twitter.com/CKr23nIa3G
इस बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, आसूचना ब्यूरो (आईबी) के निदेशक तपन डेका, दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) के महानिदेशक सदानंद वसंत दाते शामिल हुए. इसके अलावा जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) नलिन प्रभात भी डिजिटल माध्यम से बैठक में शामिल हुए. मीटिंग के दौरान शीर्ष अधिकारियों ने विस्फोट के बाद की स्थिति पर विस्तृत जानकारियां दीं.
पुलिस ने इन धाराओं में FIR की दर्ज
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को इस घातक विस्फोट के सिलसिले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) और विस्फोटक अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है. दिल्ली पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. राष्ट्रीय राजधानी को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा गया है और हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत
सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर धीमी गति से चल रही एक कार में तेज धमाके हुए. जिसमें अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस इस मामले हर एंगल से जांच कर रही है. वे इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या यह आत्मघाती हमला था.
ये भी पढ़ें: Delhi NCR Pollution : दिल्ली में AQI 400 के पार, ग्रैप-3 लागू, पढ़ें किन-किन गतिविधियों पर रहेगा प्रतिबंध




