Tuesday, September 23, 2025
HomePush Notificationदिल्ली की लव कुश रामलीला से एक्ट्रेस पूनम पांडे की छुट्‌टी, इस...

दिल्ली की लव कुश रामलीला से एक्ट्रेस पूनम पांडे की छुट्‌टी, इस वजह से कमेटी ने मंदोदरी के किरदार से हटाया

दिल्ली की लव कुश रामलीला कमेटी ने विरोध के बाद अभिनेत्री पूनम पांडे को मंदोदरी की भूमिका से हटाने का फैसला किया। कमेटी ने कहा कि उनका सम्मान बरकरार है, पर जनभावनाओं को देखते हुए यह कदम उठाया गया। अब यह किरदार दूसरी अभिनेत्री निभाएगी ताकि आयोजन विवाद रहित और सकारात्मक संदेश देने वाला हो।

नई दिल्ली। दिल्ली में लव कुश रामलीला कमेटी ने कुछ वर्गों के विरोध के बाद, इस साल की रामलीला में मंदोदरी की भूमिका निभाने से अभिनेत्री पूनम पांडे को हटाने का फैसला किया है। कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने यहां ‘कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब ऑफ इंडिया’ में संवाददाता सम्मेलन में कहा, किसी कलाकार का मूल्यांकन उसके काम से होना चाहिए, न कि उसके अतीत से। जनभावना को ध्यान में रखते हुए निर्णय की समीक्षा की गई।

कुमार ने कहा, समाज में हर महिला की एक भूमिका होती है और उसे अपमानित नहीं किया जाना चाहिए। शुरुआत में, हमें लगा कि पूनम पांडे, मंदोदरी का सकारात्मक किरदार निभा सकती हैं। लेकिन कुछ वर्गों के विरोध को ध्यान में रखते हुए हमें इस पर पुनर्विचार करना पड़ा।उन्होंने कहा कि कमेटी पांडे का एक कलाकार के रूप में सम्मान करती है, लेकिन तय किया गया है कि यह भूमिका कोई और अभिनेत्री निभाएगी। कुमार ने कहा, हमारा उद्देश्य समाज में भगवान राम और सद्भाव का संदेश फैलाना है। हम नहीं चाहते कि इस आयोजन पर कोई विवाद हावी हो।

पांडे को लिखे एक पत्र में, कमेटी ने कहा कि इस फैसले को उनके प्रति अनादर के रूप में नहीं, बल्कि भगवान राम के आदर्शों को बनाए रखने के प्रयास के रूप में देखा जाना चाहिए। राष्ट्रीय राजधानी की सबसे प्रमुख रामलीलाओं में से एक, लव कुश रामलीला, हर साल हजारों दर्शकों को आकर्षित करती है और इसमें पहले भी कई फिल्म और टेलीविजन कलाकार अभिनय कर चुके हैं।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular