Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को घनी धुंध छाई रही और वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ बनी रही. इस बीच आशंका जताई जा रही है कि इथियोपिया में ज्वालामुखी फटने के बाद उठा राख का गुबार क्षेत्र में प्रदूषण को और बढ़ा सकता है. दरअसल, इथियोपिया के अफार क्षेत्र में स्थित ढाल-ज्वालामुखी हायली गुब्बी( Hayli Gubbi) रविवार को फट गया, जिससे राख का गुबार करीब 14 किलोमीटर (45,000 फुट) की ऊंचाई तक गया और लाल सागर की ओर पूर्व दिशा में फैलने लगा.
#WATCH राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्मॉग की एक परत छाई हुई दिखी है। वीडियो आनंद विहार इलाके से है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2025
CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के मुताबिक, इलाके के आसपास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 402 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है। pic.twitter.com/N6LQEcYItP
दिल्ली NCR,राजस्थान समेत कई जिले हो सकते प्रभावित
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार ये राख के गुबार चीन की ओर बढ़ रहे हैं और मंगलवार शाम 7.30 बजे तक भारत से दूर चले जाएंगे. विभाग ने बताया कि पूर्वानुमान मॉडल के मुताबिक मंगलवार को गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा पर राख का कुछ प्रभाव देखा जा सकता है. मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो मौसम के औसत से 2.3 डिग्री कम है. अधिकतम तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है और हल्की धुंध व मध्यम कोहरे की संभावना जताई गई है.
#WATCH | दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में स्मॉग की परत छाई हुई है। वीडियो इंडिया गेट इलाके से है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2025
CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के अनुसार, इलाके का AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 328 है, जिसे 'बहुत खराब' कैटेगरी में रखा गया है। pic.twitter.com/NDvXCtbMnv
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी सुबह की वायु गुणवत्ता रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मंगलवार को 360 रहा, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है. इससे पहले सोमवार को यह 382 दर्ज किया गया था.
#WATCH | दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में स्मॉग की परत छाई हुई है। वीडियो ITO इलाके से है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2025
CPCB (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के दावे के मुताबिक, इलाके के आसपास AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 380 दर्ज किया गया है, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है। pic.twitter.com/d6qz0XfdvS
रोहिणी में AQI का स्तर 400 के पार पहुंचा
CPCB द्वारा विकसित समीर ऐप के अनुसार, रोहिणी निगरानी केन्द्र में वायु गुणवत्ता 416 दर्ज की गई जो ‘गंभीर’ की श्रेणी में आती है. अगले कुछ दिनों तक हवा की गुणवत्ता के ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बने रहने का अनुमान है. सीपीसीबी के अनुसार एक्यूआई का स्तर 0 से 50 ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 ‘गंभीर’ माना जाता है.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir Dhwajarohan: अयोध्या में पीएम मोदी का रोड शो शुरू, शुभ मुहूर्त में राम मंदिर पर होगा ध्वजारोहण




