Tuesday, November 25, 2025
HomePush NotificationDelhi Pollution: जहरीली हवा घोंट रही दिल्ली का दम, इथियोपिया से उठे...

Delhi Pollution: जहरीली हवा घोंट रही दिल्ली का दम, इथियोपिया से उठे राख के गुबार के कारण प्रदूषण और बढ़ने के आसार

Delhi Pollution: दिल्ली में मंगलवार को घनी धुंध और ‘बेहद खराब’ वायु गुणवत्ता दर्ज की गई। इसी बीच इथियोपिया के हायली गुब्बी ज्वालामुखी विस्फोट से उठी राख का गुबार प्रदूषण बढ़ा सकता है।

Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को घनी धुंध छाई रही और वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ बनी रही. इस बीच आशंका जताई जा रही है कि इथियोपिया में ज्वालामुखी फटने के बाद उठा राख का गुबार क्षेत्र में प्रदूषण को और बढ़ा सकता है. दरअसल, इथियोपिया के अफार क्षेत्र में स्थित ढाल-ज्वालामुखी हायली गुब्बी( Hayli Gubbi) रविवार को फट गया, जिससे राख का गुबार करीब 14 किलोमीटर (45,000 फुट) की ऊंचाई तक गया और लाल सागर की ओर पूर्व दिशा में फैलने लगा.

दिल्ली NCR,राजस्थान समेत कई जिले हो सकते प्रभावित

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार ये राख के गुबार चीन की ओर बढ़ रहे हैं और मंगलवार शाम 7.30 बजे तक भारत से दूर चले जाएंगे. विभाग ने बताया कि पूर्वानुमान मॉडल के मुताबिक मंगलवार को गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा पर राख का कुछ प्रभाव देखा जा सकता है. मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो मौसम के औसत से 2.3 डिग्री कम है. अधिकतम तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है और हल्की धुंध व मध्यम कोहरे की संभावना जताई गई है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी सुबह की वायु गुणवत्ता रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मंगलवार को 360 रहा, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है. इससे पहले सोमवार को यह 382 दर्ज किया गया था.

रोहिणी में AQI का स्तर 400 के पार पहुंचा

CPCB द्वारा विकसित समीर ऐप के अनुसार, रोहिणी निगरानी केन्द्र में वायु गुणवत्ता 416 दर्ज की गई जो ‘गंभीर’ की श्रेणी में आती है. अगले कुछ दिनों तक हवा की गुणवत्ता के ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बने रहने का अनुमान है. सीपीसीबी के अनुसार एक्यूआई का स्तर 0 से 50 ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 ‘गंभीर’ माना जाता है.

ये भी पढ़ें: Ram Mandir Dhwajarohan: अयोध्या में पीएम मोदी का रोड शो शुरू, शुभ मुहूर्त में राम मंदिर पर होगा ध्वजारोहण

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular