Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति में हल्के सुधार के बावजूद सांसों पर संकट अब भी बरकरार है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने कहा कि बुधवार सुबह दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार हुआ है, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘गंभीर’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आ गया है. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, सुबह AQI 336 दर्ज किया गया जबकि मंगलवार को यह 415 दर्ज किया गया था.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में स्मॉग की मोटी परत छाई हुई है। वीडियो सराय काले खां से है। राष्ट्रीय राजधानी में GRAP 4 लागू कर दिया गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 24, 2025
CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के मुताबिक, इलाके के आसपास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 360 है, जिसे 'बहुत खराब' कैटेगरी में रखा… pic.twitter.com/DYpXAhfx8m
40 में से 36 निगरानी केंद्रों में AQI 300 के पार
CPCB के ‘समीर’ ऐप के अनुसार, दिल्ली के 40 वायु गुणवत्ता निगरानी केन्द्र में से 36 में AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया. नेहरू नगर में सबसे ज्यादा 392 AQI दर्ज किया गया.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में स्मॉग की मोटी परत छाई हुई है है। वीडियो गाजीपुर नेशनल हाईवे 24 से है। pic.twitter.com/szYwEAfZTU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 24, 2025
सीपीसीबी के मानकों के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है. सुबह-सुबह दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोहरे और धुंध की वजह से दृश्यता कम हो गई.
#WATCH | दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में खराब वायु गुणवत्ता के कारण स्मॉग की परत छाई हुई है। वीडियो अक्षरधाम से है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 24, 2025
CPCB के अनुसार इलाके का AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है। pic.twitter.com/a5HynuZ24f
दिन में छाया रहेगा हल्का कोहरा
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री ज़्यादा है. अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत रहा. आईएमडी ने दिन में हल्का कोहरा रहने का अनुमान जताया है.
#WATCH | दिल्ली | इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर ज़हरीले स्मॉग की घनी परत छाई हुई है। pic.twitter.com/CYCJTi9oBH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 24, 2025
ये भी पढ़ें: US में अवैध रूप से रह रहे 30 भारतीय गिरफ्तार, बॉर्डर पेट्रोल टीम के अधिकारियों ने हाईवे पर चैकिंग के दौरान पकड़ा




