Thursday, December 19, 2024
Homeताजा खबरDelhi Pollution: दिल्ली-NCR में लगातार बढ़ते प्रदूषण के चलते आज से GRAP-3...

Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लगातार बढ़ते प्रदूषण के चलते आज से GRAP-3 की पाबंदियां लागू, जानें किन गतिविधियों पर रहेगी रोक

नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में लगातार तीसरे दिन वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई, जिसके कारण चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रैप) के तीसरे चरण को शुक्रवार को लागू कर दिया गया. समीर ऐप के अनुसार, राजधानी में सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 411 दर्ज किया गया जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. इससे पहले लगातार 14 दिन तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही.

दिल्ली-NCR के लिए ग्रैप को वायु गुणवत्ता के 4 चरणों में विभाजित किया

राजधानी में वायु गुणवत्ता के लगातार खराब होने के कारण प्राधिकारियों को प्रदूषण रोधी योजना के तीसरे चरण के तहत तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लागू करने पड़े. दिल्ली-NCR के लिए ग्रैप को वायु गुणवत्ता के 4 चरणों में विभाजित किया गया है – चरण 1 ‘‘खराब’’ वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के लिए जो 201 से 300 के बीच है. चरण 2 ‘‘बहुत खराब’’ एक्यूआई (301-400) के लिए, चरण 3 ‘‘गंभीर’’ एक्यूआई (401-450) के लिए और चरण 4 ‘‘बेहद गंभीर’’ AQI (450 से अधिक) के लिए होता है.

दिल्ली-NCR में लगाए इन गतिविधियों पर प्रतिबंध

ग्रैप के तीसरे चरण के तहत दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में निर्माण गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी गई है. इसके तहत, एनसीआर से लगते राज्यों से आने वाली सभी अंतरराज्यीय बसों के यहां आने पर प्रतिबंध है. केवल इलेक्ट्रिक वाहनों, सीएनजी वाहनों और बीएस-4 और डीजल बसें ही यहां प्रवेश कर सकती हैं. इसके साथ ही निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर भी कड़ा प्रतिबंध लगाया गया है. ग्रैप के तीसरे चरण के तहत पांचवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था की गई है और प्रमुख सड़कों पर रोजाना पानी का छिड़काव किया जाएगा.

39 निगरानी स्टेशन में से 27 स्टेशन में वायु गुणवत्ता को गंभीर श्रेणी में

इस बीच, दिल्ली के 39 निगरानी स्टेशन में से कुल 27 स्टेशन ने वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया, जहां AQI 400 से अधिक रहा. अलीपुर, आनंद विहार, अशोक विहार, आया नगर, बवाना, सीआरआरआई मथुरा रोड, आईजीआई हवाईअड्डा, आईटीओ, जहांगीरपुरी, मंदिर मार्ग, मुंडका, नजफगढ़, नेहरू नगर, नॉर्थ कैंपस, ओखला फेज 2, पटपड़गंज, पंजाबी बाग, पूसा, आरके पुरम, रोहिणी और कई अन्य स्थानों पर एक्यूआई 400 से अधिक दर्ज किया गया

दिल्ली में आज भी छाया घना कोहरा

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में इस मौसम का सबसे कम न्यूनतम तापमान (रात का तापमान) 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक था. इसने बताया कि राजधानी में घना कोहरा छाया रहा, जिससे शुक्रवार को सुबह 7 बजे सफदरजंग में दृश्यता घटकर 400 मीटर रह गई.दिल्ली में सुबह 8.30 बजे आर्द्रता का स्तर 98 प्रतिशत दर्ज किया गया. राजधानी में दिन में घना कोहरा छाए रहने तथा अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पिछले 2 दिनों से दिल्ली की वायु गुणवत्ता देश में सबसे खराब रही.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments