नई दिल्ली, दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए आप सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार के कार्यालयों के आधे कर्मचारी घर से काम (WFH)यानि वर्क फ्रॉम होम करेंगे.
गोपाल राय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सरकारी कार्यालयों के 50 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम करेंगे. इस प्रावधान को अमल में लाने के लिए अधिकारियों के साथ दिन में बैठक की जाएगी.
MCD के लिए अलग समय सारिणी की हो चुकी घोषणा
बता दें कि इससे पहले सरकार ने अपने कार्यालयों और MCD के लिए अलग-अलग समय-सारिणी की घोषणा की थी. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कार्यालयों का समय सुबह 8.30 बजे से शाम 5 बजे तक तय किया गया था, वहीं दिल्ली सरकार के कार्यालयों का समय सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे निर्धारित किया गया था.