Thursday, September 11, 2025
HomeNational Newsदेश में आतंकी हमले की बड़ी साजिश नाकाम, 5 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार,...

देश में आतंकी हमले की बड़ी साजिश नाकाम, 5 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, हथियार और IED बरामद

Delhi Terror module busted: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों ने बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर 5 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली और रांची से पकड़े गए आतंकियों के पास से हथियार और IED बरामद हुए।

Delhi Terror module busted: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों ने कई राज्यों में समन्वित छापेमारी के बाद एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है. पिछले 2 दिनों से चल रहे ऑपरेशन के दौरान 5 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें से 2 को दिल्ली और एक आतंकी रांची से पकड़ा गया है. आतंकियों के पास से हथियार और बम बनाने का सामान भी बरामद हुआ है. जिससे पता चलता है ये आतंकी देश में बड़े हमले की साजिश रच रहे थे.

ऑपरेशन के दौरान मिली जानकारी और सबूतों के आधार पर पुलिस ने 2 और संदिग्धों को गिरफ्तार किया, जिससे अब कुल गिरफ्तार आतंकियों की संख्या 5 हो गई है. पुलिस के अनुसार, इस मॉड्यूल के कई सदस्य केमिकल बम बनाने में एक्सपर्ट हैं.

देश में बड़े आतंकी हमले की थी साजिश

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि मुंबई निवासी 2 संदिग्धों आफताब और सूफियान को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य आरोपी अशर दानिश को रांची से पकड़ा गया. यह छापेमारी खुफिया जानकारी मिलने के बाद की गई, जिसमें संकेत मिला था कि एक मॉड्यूल देश में बड़े आतंकवादी हमले की योजना बना रहा है.

हथियार, IED बनाने में काम में आने वाली सामग्री जब्त

कई स्थानों पर तलाशी के दौरान हथियार, रसायन और ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (IED) बनाने में प्रयुक्त सामग्री बरामद की गई. सूत्र ने बताया, ‘पुलिस दलों ने आईईडी बनाने में इस्तेमाल होने वाले पुर्जे और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं. सोडियम बाइकार्बोनेट समेत कई रसायन, गैस मास्क, बिजली के केबल, फ्यूज प्वाइंट, तार और अन्य बिजली के उपकरण जब्त किए गए हैं.’ रांची में दानिश के ठिकाने पर छापेमारी में रसायन और अन्य सामग्री बरामद हुई, जिनका इस्तेमाल विस्फोटक बनाने में होने का संदेह है.

‘बड़े पैमान पर हमले आतंकी हमले की थी तैयारी ‘

सूत्र ने कहा, ‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि मॉड्यूल अपने संचालकों के संपर्क में था और बड़े पैमाने पर हमले की तैयारी कर रहा था. गिरफ्तार संदिग्धों से उनके नेटवर्क, वित्त पोषण और संभावित ठिकानों का पता लगाने के लिए पूछताछ जारी है. केंद्रीय एजेंसियां ​​अब उनके संपर्कों और संभावित अंतरराष्ट्रीय संबंधों का पता लगाने के लिए उनसे जब्त डिजिटल उपकरणों का विश्लेषण कर रही हैं. पुलिस ने कहा कि इन गिरफ्तारियों से देश में संभावित आतंकवादी हमले को रोका गया है.

ये भी पढ़ें: PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी का आज वाराणसी दौरा, मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular