Saturday, March 29, 2025
Homeताजा खबरJustice Yashwant Varma: कैश कांड में जांच के लिए जस्टिस यशवंत वर्मा...

Justice Yashwant Varma: कैश कांड में जांच के लिए जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम, स्टोर रूम और आसपास की जगह कर रही सील

Justice Yashwant Verma Cash Case: दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास पर बुधवार को दिल्ली पुलिस पहुंची. बताया जा रहा है कि, उनके स्टोर रूम और आसपास की जगह सील की जा रही है।

Justice Yashwant Varma:दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास पर बुधवार को दिल्ली पुलिस पहुंची. बताया जा रहा है कि, उनके स्टोर रूम और आसपास की जगह सील की जा रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि DCP देवेश कुमार महला अपनी टीम के साथ घटना वाली जगह पहुंचे हैं. आग लगने वाली जगह को सील किया जा रहा है. इसी के साथ ही न्यायाधीश के आवास में काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ कर सकती है.

CJI ने 3 सदस्यीय जांच समिति का किया है गठन

बता दें कि भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) ने 22 मार्च को आरोपों की आंतरिक जांच करने के लिए 3 सदस्यीय समिति गठित की थी और घटना के सिलसिले में दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी के उपाध्याय की जांच रिपोर्ट अपलोड करने का फैसला किया था.

वहीं न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने सभी आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि उनके या परिवार के किसी सदस्य ने स्टोररूम में कभी भी कोई नकदी नहीं रखी.

इस खबर को भी पढ़ें: Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में प्रतिबंधित संगठनों पर कार्रवाई, हुर्रियत के पूर्व प्रमुख के आवासों समेत कई जगह छापेमारी, जानें क्या है वजह

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments