Sunday, September 28, 2025
HomePush NotificationChaitanyanand Saraswati Arrested: स्वयंभू धर्मगुरु चैतन्यानंद सरस्वती गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने आगरा...

Chaitanyanand Saraswati Arrested: स्वयंभू धर्मगुरु चैतन्यानंद सरस्वती गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने आगरा से दबोचा, 17 छात्राओं के यौन शोषण का आरोप

Chaitanyanand Saraswati Arrested: स्वयंभू धर्मगुरु चैतन्यानंद सरस्वती को दिल्ली पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार किया। उस पर दिल्ली के एक निजी संस्थान में 17 छात्राओं के यौन शोषण का आरोप है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे पकड़ा।

Chaitanyanand Saraswati Arrested: दिल्ली के एक निजी संस्थान में 17 छात्राओं का यौन शोषण करने का आरोपी स्वयंभू धर्मगुरु चैतन्यानंद सरस्वती उत्तर प्रदेश के आगरा से पकड़ा गया. दिल्ली पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘सरस्वती को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गई थीं. सूचना के आधार पर हमने आगरा के ताजगंज इलाके के एक होटल में उसका पता लगाया और रविवार तड़के करीब 3.30 बजे उसे वहीं से पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद वह 4 अगस्त को दिल्ली से फरार हो गया था.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पकड़ा

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सरस्वती को आगरा में ढूंढ़ निकाला. इससे पहले, पुलिस ने सरस्वती से जुड़े कई बैंक खातों में जमा 8 करोड़ रुपये के लेनदेन पर रोक लगा दी थी.

अलग-अलग नामों और पहचानों से बैंक खाते से करता था लेन देन

एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी कथित तौर पर अलग-अलग नामों और पहचानों से बैंक खाते से लेन देन करता था और उसने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उन खातों से 50 लाख रुपये से अधिक की राशि निकाली थी. पुलिस को उसके पास से कुछ फर्जी विजिटिंग कार्ड भी मिले हैं, जिनमें उसे संयुक्त राष्ट्र और ‘ब्रिक्स’ से जुड़ा हुआ दिखाया गया है. ‘ब्रिक्स’ पांच उभरती अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों का एक संगठन है जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.

छात्राओं पर फोन के जरिए रखता था नजर

बता दें कि स्वयंभू धर्मगुरु के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वह छात्राओं को देर रात उसके कमरे में आने के लिए मजबूर करता था और उन्हें आपत्तिजनक संदेश भेजता था. उस पर अपने फोन के जरिए छात्राओं की गतिविधियों पर नजर रखने का भी आरोप है.

ये भी पढ़ें: Tamilnadu Stampede: भगदड़ में मरने वालों की संख्या 38 हुई, तमिलनाडु के डीजीपी ने बताई भगदड़ मचने की वजह, जानें क्या कहा ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular