Delhi ISIS Terrorist Arrest: दिल्ली पुलिस ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए ISIS के 2 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आतंकी राष्ट्रीय राजधानी के भीड़भाड़ वाले इलाके में कथित तौर पर आतंकवादी हमले की साजिश रच रहे थे. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक आतंकी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है जबकि दूसरे को मध्य प्रदेश से दबोचा गया है.
एक को दिल्ली तो दूसरे को भोपाल से दबोचा
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आतंकियों के नाम अदनान है और वे भोपाल के रहने वाले हैं. इनमें से एक आतंकी को दिल्ली के सादिक नगर तो दूसरे को भोपाल से पकड़ा गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर यह गिरफ्तारी हुई है.
बड़ी आतंकी हमले की साजिश नाकाम
अधिकारी ने कहा, ‘प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी ISIS से संबद्ध थे और दिल्ली में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे. उनके पास से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है. ‘ पुलिस ने बताया कि संदिग्धों से उनके नेटवर्क और उनकी योजनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है. इन गिरफ्तारियों से दिल्ली में संभावित आतंकवादी हमला टल गया है.’
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: पीएम मोदी समस्तीपुर, बेगूसराय, अमित शाह सिवान और बक्सर में भरेंगे हुंकार




