Monday, August 18, 2025
HomeNational NewsDelhi School Bomb Threat: दिल्ली में कई स्कूलों को बम से उड़ान...

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में कई स्कूलों को बम से उड़ान की धमकी मिलने से हड़कंप, खाली कराया गया कैंपस

Delhi School Bomb Threats: दिल्ली के कई नामी स्कूलों में बम धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) कैंपस को खाली कराया गया। पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर ले रहीं तलाशी।

Delhi School Bomb Threat: राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद एहतियान स्कूल परिसर खाली करा दिया गया. दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते की कई टीम मौके पर पहुंच गई हैं.

स्कूल को कराया गया खाली

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) द्वारका को आज बम की धमकी वाला कॉल आया। एहतियात के तौर पर अधिकारियों ने स्कूल परिसर खाली करा दिया है। तलाशी के लिए पुलिस और बम निरोधक दस्तों को मौके पर बुलाया गया है.

ईमेल के जरिए दी गई धमकी

वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि धमकी भरा मेल एक Gmail आईडी के ज़रिए आया है. इसे कई स्कूलों को भेजा गया है. दो और स्कूलों ने दिल्ली पुलिस को ऐसे ईमेल के बारे में जानकारी दी है. जिनमें- मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल, सेक्टर-4, द्वारका और श्रीराम वर्ल्ड स्कूल, सेक्टर 10, द्वारका शामिल हैं.

बच्चों को वापस लेने पहुंचे अभिभावक

बम की धमकी पर बोले अभिभावक, कहा- हमें स्कूल में बम की धमकी का संदेश मिला है. स्कूल ने कहा है कि आप अपने बच्चों को वापस ले जा सकते हैं, इसलिए हम अपने बच्चे को वापस लेने आए हैं.”

ये भी पढ़ें: Air India की दिल्ली से कोच्चि जाने वाली फ्लाइट रद्द, प्लेन में आई तकनीकी खराबी, विमान में सवार कांग्रेस सांसद बोले- लगा विमान रनवे पर फिसल गया

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular