Delhi School Bomb Threat: राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद एहतियान स्कूल परिसर खाली करा दिया गया. दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते की कई टीम मौके पर पहुंच गई हैं.
#WATCH | Delhi: Modern Convent School, Sector-4, Dwarka received a bomb threat. Authorities have evacuated the school premises as a precautionary measure. Police and bomb disposal squads have been called to the spot for search.
— ANI (@ANI) August 18, 2025
(Outside visuals from the school) pic.twitter.com/zk0omTNucO
स्कूल को कराया गया खाली
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) द्वारका को आज बम की धमकी वाला कॉल आया। एहतियात के तौर पर अधिकारियों ने स्कूल परिसर खाली करा दिया है। तलाशी के लिए पुलिस और बम निरोधक दस्तों को मौके पर बुलाया गया है.
ईमेल के जरिए दी गई धमकी
वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि धमकी भरा मेल एक Gmail आईडी के ज़रिए आया है. इसे कई स्कूलों को भेजा गया है. दो और स्कूलों ने दिल्ली पुलिस को ऐसे ईमेल के बारे में जानकारी दी है. जिनमें- मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल, सेक्टर-4, द्वारका और श्रीराम वर्ल्ड स्कूल, सेक्टर 10, द्वारका शामिल हैं.
बच्चों को वापस लेने पहुंचे अभिभावक
बम की धमकी पर बोले अभिभावक, कहा- हमें स्कूल में बम की धमकी का संदेश मिला है. स्कूल ने कहा है कि आप अपने बच्चों को वापस ले जा सकते हैं, इसलिए हम अपने बच्चे को वापस लेने आए हैं.”
#WATCH | Delhi: A parent says, "We have received a message about a bomb threat at the school. The school said you can take your children back, so we have come here to take back our child…" https://t.co/fvIs9PORfK pic.twitter.com/hGYwVtKQBY
— ANI (@ANI) August 18, 2025