Monday, September 8, 2025
HomeCrime NewsDelhi Kalash theft Case : लाल किले से चुराया 1 करोड़ का...

Delhi Kalash theft Case : लाल किले से चुराया 1 करोड़ का कलश यूपी के हापुड़ में बरामद, 1 आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

दिल्ली के लालकिले के पास जैन धार्मिक समारोह से चोरी हुआ एक करोड़ रुपये मूल्य का सोने और रत्नों से जड़ा ‘कलश’ पुलिस ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ से बरामद किया। आरोपी भूषण वर्मा को गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया है। आरोपी ने समारोह के दौरान पारंपरिक कपड़े पहनकर मंच तक पहुंचकर कलश चुराया। शिकायत सुधीर जैन ने दर्ज कराई थी।

Delhi Kalash theft Case : पुलिस ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके पास से सोने का कलश बरामद किया है, जो यहां लालकिले के पास आयोजित एक धार्मिक समारोह के दौरान चोरी हो गया था। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।लालकिले के निकट 15 अगस्त पार्क में तीन सितंबर को एक जैन धार्मिक समारोह से 760 ग्राम सोने और 150 ग्राम हीरे, माणिक और पन्ने से जड़ा लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य का यह ‘कलश’ चोरी हो गया था।

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच उत्तरी जिला पुलिस और अपराध शाखा की एक टीम संयुक्त रूप से कर रही है। पुलिस ने बताया कि सुराग के आधार पर एक टीम हापुड़ भेजी गई और आरोपी भूषण वर्मा को पकड़कर हिरासत में ले लिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, उसकी निशानदेही पर चोरी हुआ कलश भी बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को पूछताछ के लिए दिल्ली लाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि वर्मा की पृष्ठभूमि, उसके साथियों और चोरी के पीछे के मकसद की जांच की जा रही है।

सुधीर जैन ने दर्ज कराई थी FIR

इस मामले में शिकायत सिविल लाइंस निवासी व्यवसायी सुधीर जैन ने दर्ज कराई थी। जिस कार्यक्रम से कलश चोरी हुआ, वह 28 अगस्त को शुरू हुआ था और नौ सितंबर को समाप्त होगा। जैन ने पुलिस को बताया कि वह अनुष्ठान के लिए हर दिन ‘कलश’ अपने साथ लाते थे। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने कलश उस समय चुराया जब लोग लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के स्वागत में व्यस्त थे। पुलिस ने पहले बताया था कि संदिग्ध कई दिनों से कार्यक्रम स्थल पर लगातार आ रहा था और टोह ले रहा था। पुलिस ने बताया था कि उसने पारंपरिक कपड़े पहने और आयोजकों के साथ घुल मिलकर मंच पर बैठ गया, जहां ‘कलश’ रखा गया था।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular