नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. सुबह के समय घने कोहरे के कारण हवाई और रेल यातायात बाधित हुआ, कम विजिबिलिटी के कारण कई उड़ानों के परिचालन में देरी हुई, कोहरे के कारण ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं, कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो इस समय के सामान्य तापमान से 2.2 डिग्री अधिक है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर और कोहरे के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों का परिचालन देरी से हो रहा है, कुछ ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2025
(वीडियो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से है।) pic.twitter.com/r6pOXC4G4E
कोहरे के कारण रेल और हवाई यातायात प्रभावित
IMD के अनुसार, सापेक्षिक आर्द्रता 99 प्रतिशत दर्ज की गई और दिन में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे की वजह से येलो अलर्ट जारी किया है. सुबह के समय घने कोहरे के कारण हवाई और रेल यातायात बाधित हुआ. कम दृश्यता के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर कई उड़ानों के परिचालन में देरी हुई, जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही है.कोहरे के कारण ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं, कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं और कुछ का परिचालन रद्द कर दिया गया है.
#WATCH | Delhi: As cold waves grip the national capital, some flights are delayed at IGI Airport due to fog.
— ANI (@ANI) January 13, 2025
(Visuals from Indira Gandhi International Airport) pic.twitter.com/rD0XDTEg0F
खराब श्रेणी में दर्ज हुआ दिल्ली का AQI
राष्ट्रीय राजधानी में खराब वायु गुणवत्ता ने चुनौतियों को और बढ़ा दिया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 274 दर्ज किया. एक्यूआई 274 बताता है कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘‘खराब’’ श्रेणी में है. सीपीसीबी के दिशा-निर्देशों के अनुसार, 201 से 300 के बीच का एक्यूआई खराब वायु गुणवत्ता को दर्शाता है.
सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
इस खबर को भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी